27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Sindoor LIVE: भारतीय जांबाजों ने POK में ऐसे मचाई तबाही, प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी

Operation Sindoor LIVE: पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान, जो लंबे समय से आतंकियों को पनाह देता रहा है, उसका बयान भी सामने आया है. भारत के इस निर्णायक ऑपरेशन से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए इस पेज को समय-समय पर रिफ्रेश करते रहें.

लाइव अपडेट

India Operation Sindoor Perss Conference LIVE: ऑपरेशन सिंदूर: जैश, लश्कर और हिजबुल के कैंपों पर हमला किया गया

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत रात 1:05 बजे हुई और 1:30 बजे तक चली. इस दौरान भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 अलग-अलग इलाकों में मौजूद 21 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. जैश, लश्कर और हिजबुल के कैंपों पर हमला किया गया. सबसे पहले सवाईनाला और फिर सियालकोट के सरजल कैंप पर हमला हुआ. ऑपरेशन में किसी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचाया गया.

India Operation Sindoor Perss Conference LIVE: ऑपरेशन सिंदूर: 9 आतंकी ठिकानों को किया गया तबाह – सेना का बयान

प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए शुरू किया गया. इस अभियान में 9 आतंकी कैंपों को निशाना बनाकर खत्म किया गया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और पीओके में बीते 30 सालों से आतंकी ठिकाने बनाए जा रहे हैं.

India Operation Sindoor Perss Conference LIVE: सियालकोट में भी कैंप तबाह किया

प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत सियालकोट में भी कैंप तबाह किए गए हैं. ये कठुआ क्षेत्र में आतंक फैलाने के लिए जाना जाता था.

India Operation Sindoor Perss Conference LIVE: सिर्फ आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई

प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत सिर्फ पीओके में आतंकी कैंप तबाह किए गए हैं.

India Operation Sindoor Perss Conference LIVE: POK में एक्टिव थे कैंप

प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके में आतंकी कैंप तबाह किए गए.

India Operation Sindoor Perss Conference LIVE: पहलगाम का बदला लेने के लिए की गई कार्रवाई

प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम अटैक का बदला लेने के लिए किया गया.

India Operation Sindoor Perss Conference LIVE: सोफिया और व्योमिका ने शुरू की ब्रीफिंग

कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी रही हैं.

India Operation Sindoor Perss Conference LIVE: पाकिस्तान आतंकियों का ठिकाना बना हुआ है

विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान आतंकियों को अपनी शरणस्थली बना चुका है, जहां वे सजा से बच जाते हैं. मंत्रालय ने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने FATF (फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स) को गुमराह किया है.

India Operation Sindoor Perss Conference LIVE: ऑपरेशन सिंदूर: प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हमले के वीडियो से

ऑपरेशन सिंदूर पर सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. इसकी शुरुआत एक वीडियो से हुई, जिसमें भारत पर हुए बड़े आतंकी हमलों की झलक दिखाई गई. इसमें पहलगाम हमला भी दिखाया गया, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी.

India Operation Sindoor Perss Conference LIVE: भारत ने ऐसे तबाह किए आतंकी ठिकाने...प्रेस ब्रीफिंग में जानें

ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत की दो जांबाज महिलाएं देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. सेना की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी और एयरफोर्स की ओर से विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजूद रहेंगी. ये भारत की नारीशक्ति की ताकत और योगदान को दुनिया के सामने दिखाएंगी.

Operation Sindoor LIVE in Hindi: प्रेस काॅन्फ्रेंस शुरू

सेना की प्रेस काॅन्फ्रेंस शुरू हो गई है.

Operation Sindoor LIVE in Hindi: गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक से की बात

गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक से बातचीत की है. उन्होंने राज्य की सुरक्षा स्थिति और ताजा हालात की जानकारी ली.

Operation Sindoor LIVE in Hindi: प्रेस काॅन्फ्रेंस जल्द

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साउथ ब्लॉक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान से मुलाकात कर रहे हैं. इस दौरान जनरल चौहान ने उन्हें ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी अहम जानकारी देंगे और अब तक की कार्रवाई का पूरा अपडेट बताएंगे.

Operation Sindoor LIVE in Hindi: सेना ने मसूद अजहर की मस्जिद पर दागी मिसाइल

सोशल मीडिया मंच एक्स (ट्विटर) पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के कई वीडियो पोस्ट किए गए है. एक्स पर भारतीय मिसाइलों के हमलों का पहला वीडियो भी पोस्ट किया गया है, जो बहावलपुर में आतंकियों के आका मौलाना मसूद अजहर की मस्जिद पर गिरी. मसूद अजहर इस्लामी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक और नेता है, जिसका मुख्य लक्ष्य भारतीय कश्मीर में हमले करना है.

Operation Sindoor LIVE in Hindi: मसूद अजहर की मस्जिद पर हमला

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने रात 2 बजे पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया, जिससे सूर्योदय जैसा दृश्य बना और फिर ब्लैक आउट हो गया. मसूद अजहर की मस्जिद पर मिसाइल दागी गई और 200 आतंकी मारे गए. सेना ने पाकिस्तान के एफ-16 फाइटर जेट को भी गिराया. राफेल विमानों का उपयोग हुआ. पाकिस्तान ने हमले को कायरतापूर्ण बताया.

Operation Sindoor LIVE in Hindi: रक्षा मंत्रालय ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर दी जानकारी

ऑपरेशन सिंदुर को लेकर रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी. जिसमें बताया गया, “ऑपरेशन सिंदुर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया. कुल मिलाकर, नौ (9) स्थलों को निशाना बनाया गया है. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है.”

Operation Sindoor LIVE in Hindi: मिराज और सुखोई से किया हमला

वायु सेना ने मिराज 2000 और सुखोई 30 एमकेआई जैसे फाइटर जेट्स से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. हमला बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में किया गया.

Operation Sindoor LIVE in Hindi: भारत की कार्रवाई से आतंक के अड्डों का खात्मा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की. भारतीय खुफिया एजेंसियों की सटीक जानकारी के आधार पर एयरफोर्स ने जैश के ठिकानों को निशाना बनाते हुए उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया. इस ऑपरेशन का उद्देश्य सिर्फ बदला लेना नहीं, बल्कि पाकिस्तान की जमीन पर पल रहे आतंक के अड्डों को खत्म करना था.

Operation Sindoor LIVE in Hindi: दोनों देशों की सेना हाई अलर्ट पर, पाकिस्तान में हड़कंप

Operation Sindoor Air Strike: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमले का बदला भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत लिया. भारतीय द्वारा की गई ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक (Operation Sindoor Air Strike) ने पाकिस्तान में हड़कंप मचा दिया है. लगातार हो रही सर्जिकल स्ट्राइक्स और एयर हमलों के कारण पाकिस्तान के कई संवेदनशील इलाकों में लॉकडाउन जैसे हालात बन गए हैं. लोगों की आवाजाही सीमित कर दी गई है और सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है.

Operation Sindoor LIVE in Hindi: लोगों को भूमिगत बंकरों में शरण लेनी पड़ी

अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण लोगों को भूमिगत बंकरों में शरण लेनी पड़ी. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सीमा पर लगातार 13 दिन से बिना उकसावे के गोलीबारी कर रहा है. पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे. भारतीय सशस्त्र बलों ने इस हमले के जवाब में पाकिस्तान और पीओके में मंगलवार देर रात नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. सशस्त्र बलों ने बहावलपुर को भी निशाना बनाया, जो आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख ठिकाना है.

Operation Sindoor LIVE in Hindi: संघर्ष-विराम समझौते का उल्लंघन किया पाकिस्तान ने

भारतीय सेना के अतिरिक्त लोक सूचना महानिदेशालय (एडीजीपीआई) ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र के भीमबेर गली में गोलाबारी करके एक बार फिर संघर्ष-विराम समझौते का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना उचित तरीके से जवाब दे रही है.’’ भारत और पाकिस्तान के 25 फरवरी 2021 को संघर्ष-विराम समझौते को नवीनीकृत करने के बाद से नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर संघर्ष-विराम उल्लंघन की घटनाएं काफी कम हो गई थीं.

Operation Sindoor LIVE: सैन्य हमले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत

भारतीय सेना ने देर रात 1.44 बजे जारी एक बयान में कहा कि सैन्य हमले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए. उसने कहा, ‘‘कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की साजिश रची गई और उसे अमलीजामा पहनाया गया.’’

Operation Sindoor LIVE: भारत की एयर स्ट्राइक के बाद एलओसी पर भी भीषण गोलीबारी

Operation Sindoor : पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम पंक्ति के गांवों में भारी गोलाबारी की जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. सैन्य हमले 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत ने किए जिससे पाकिस्तान सहम गया.

Operation Sindoor LIVE: भारत की कार्रवाई के बाद LoC पर बढ़ा तनाव

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की कार्रवाई के बाद LOC पर फायरिंग शुरू हो गई और तनाव बढ़ गया है.

Operation Sindoor LIVE: तीनों सेनाओं ने संयुक्त रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को दिया अंजाम

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि भारतीय सेना की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सफलतापूर्वक निशाना बनाए गए 9 ठिकानों में से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हैं. पाकिस्तान में स्थित ठिकानों में मुजफ्फराबाद, कोटली, सियाल कोट, चाक अमरू, भिंबर, मुरीदके, बहावलपुर और गुलपुर शामिल हैं. तीनों सेनाओं ने संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम दिया.

Operation Sindoor LIVE: 100 किलोमीटर के अंदर 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से करीब 15 दिनों तक इंतजार करने के बाद मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को भारतीय सेना ने रात करीब दो बजे के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले शुरू कर दिए. सबसे बड़ी बात यह है कि जब पूरा पाकिस्तान आधी रात को सो रहा था, तब भारतीय सेना ने अपने मिसाइल से पाकिस्तानी बॉर्डर से करीब 100 किलोमीटर अंदर तक हमला किया.

Operation Sindoor LIVE: तीनों सेनाओं ने मिलकर ऑपरेशन सिंदुर को दिया अंजाम

ऑपरेशन सिंदुर को तीनों सेनाओं ने मिलकर अंजाम दिया. आतंकवादी ठिकानों को तबाह करने के लिए भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की तीनों सेनाओं की सटीक हमला करने वाली हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें लोइटरिंग हथियार भी शामिल थे. खुफिया एजेंसियों ने आतंकवादी ठिकानों के बारे में जानकार दी, जिसके बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर हमला किया गया. हमले भारतीय धरती से ही किए गए.

Operation Sindoor LIVE: क्या है ऑपरेशन सिंदूर? (Operation Sindoor)

ऑपरेशन सिंदूर का मकसद आतंकियों के ठिकानों को खत्म करना और सीमा पार से होने वाली घुसपैठ को रोकना था. इसमें कई आतंकियों को मार गिराया गया. यह ऑपरेशन न सिर्फ आतंकियों के खात्मे वाला है बल्कि यह संदेश भी देता है कि भारत अपनी सुरक्षा और अखंडता के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.

Operation Sindoor LIVE

06-07 मई 2025 की रात को पाकिस्तानी सेना ने मनमाने तरीके से गोलीबारी की, जिसमें जम्मू-कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार चौकियों से तोपखाने से गोलाबारी भी शामिल थी। अंधाधुंध गोलीबारी/गोलाबारी में तीन निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। भारतीय सेना उचित तरीके से जवाब दे रही है: भारतीय सेना

Operation Sindoor LIVE: सिक्योरिटी रिस्क एशिया के निदेशक राहुल भोंसले कहते हैं, "प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और अन्य मंत्रियों द्वारा दिए गए बयानों के बाद, यह बहुत स्पष्ट था कि भारत पाकिस्तान सीमा के दूसरी ओर स्थित आतंकवादी ढांचे और मुख्यालयों को निशाना बनाने जा रहा है. ऑपरेशन सिंदूर में ठीक यही किया गया. मुझे लगता है कि दूसरी ओर एक बहुत ही कड़ा सैन्य संदेश गया है - आप जम्मू-कश्मीर और भारत में ये आतंकवादी हमले नहीं कर सकते. अगर तनाव बढ़ता है, तो इसका दोष पाकिस्तान पर होगा."

Operation Sindoor LIVE: तीनों सेनाओं का संयुक्त ऑपरेशन

भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक निशाना बनाए गए नौ ठिकानों में से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हैं. पाकिस्तान में स्थित ठिकानों में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट शामिल हैं. आतंकी शिविरों को निशाना बनाने के लिए विशेष सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया गया. तीनों सेनाओं ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन को अंजाम दिया और संपत्ति और सैनिकों को जुटाया: सूत्र.

Operation Sindoor LIVE: रक्षा विशेषज्ञ प्रफुल बख्शी ने क्या कहा?

आज होने वाली मॉक ड्रिल पर रक्षा विशेषज्ञ प्रफुल बख्शी कहते हैं, "इसे मॉक ड्रिल नहीं बल्कि नागरिक सुरक्षा अभ्यास कहा जाना चाहिए. यह अभ्यास जरूरी है. यह हमें किसी भी हमले के लिए तैयार करता है..."

Operation Sindoor LIVE: हवाई उड़ाने प्रभावित

क्षेत्र में हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण, श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला से आने-जाने वाली हमारी उड़ानें प्रभावित हुई हैं.

Operation Sindoor पीएम मोदी की नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात भर ऑपरेशन सिंदूर पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं। सभी नौ ठिकानों पर हमला सफल रहा: एएनआई को सूत्रों ने बताया

पाक के उप प्रधानमंत्री क्या बोले?

भारतीय वायु सेना ने भारतीय वायु क्षेत्र में रहते हुए, बिना उकसावे के और खुलेआम युद्ध की कार्रवाई करते हुए, स्टैंडऑफ हथियारों का उपयोग करके पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन किया है, मुरीदके और बहावलपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार और कोटली और मुजफ्फराबाद, आज़ाद जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार नागरिक आबादी को निशाना बनाया है. भारत की आक्रामकता के कारण महिलाओं और बच्चों सहित कई नागरिक शहीद हुए हैं. इस आक्रामकता के कारण वाणिज्यिक हवाई यातायात को भी गंभीर खतरा पैदा हो गया है: पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel