24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी कैबिनेट और CCS की मीटिंग आज, क्या पाकिस्तान को मिलेगी अगली चेतावनी?

Operation Sindoor: सीजफायर के बाद देश की सुरक्षा रणनीति तय करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट और CCS की अहम बैठक होगी. इसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’, पहलगाम आतंकी हमले की जांच और सीमा पर बदले हालातों पर चर्चा संभव है.

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान के बीच हुए हालिया संघर्षविराम (सीजफायर) के बाद देश की सुरक्षा रणनीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज बुधवार को पहली बार कैबिनेट और कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की महत्वपूर्ण बैठकें होने जा रही हैं. कैबिनेट की बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी, जिसके तुरंत बाद CCS की बैठक होगी.

CCS की बैठक में लिया जा सकता है बड़ा फैसला

सूत्रों के अनुसार CCS बैठक में हाल ही में सम्पन्न हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’, पहलगाम आतंकी हमले की जांच, और सीजफायर के बाद की सुरक्षा स्थिति जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. बैठक में पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री, और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल शामिल होंगे. इसके अलावा रक्षा, गृह और विदेश मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी और इंटेलिजेंस एजेंसियों से मिले इनपुट्स भी बैठक में प्रस्तुत किए जाएंगे.

पहलगाम हमले के बाद तीसरी CCS बैठक

बता दें कि 23 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह CCS की तीसरी बैठक होगी. पहली बैठक में हमले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया गया था, जबकि 30 अप्रैल को दूसरी बैठक में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर सेना को आतंकियों के खिलाफ खुली छूट दी गई थी. इसके बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया गया, जिसमें भारतीय सेना ने आतंकियों के साथ-साथ पाकिस्तान को भी करारा जवाब दिया.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद की रणनीति तय होगी

आज की बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद की रणनीति पर चर्चा हो सकती है, जिसमें यह तय किया जा सकता है कि भविष्य में पाकिस्तान की किसी भी उकसावे वाली कार्रवाई का भारत किस प्रकार जवाब देगा. इसके अलावा, सीजफायर के बावजूद सीमा पर जारी सुरक्षा चुनौतियों, आंतरिक सुरक्षा, और जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर भी उच्च स्तर पर मंथन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें.. India Pakistan Conflict: भारत ने पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी को किया बाहर, 24 घंटे में छोड़ना होगा देश

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel