22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Sindoor: भारत के एक्शन से निकली पाकिस्तान की हेकड़ी, रक्षा मंत्री लगाने लगे शांति की गुहार

Operation Sindoor: भारत ने मंगलवार देर रात PoK में आतंकियों के ठिकानों पर हमला बोला खौफ से कांपने लगा पाकिस्तान. हमले के कुछ ही घंटों के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री भारत से शांति की गुहार लगाते नजर आए. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को कहा कि अगर भारत नरम रुख अपनाया है तो पाकिस्तान भारत के साथ तनाव खत्म करने के लिए तैयार है.

Operation Sindoor: बुधवार को भारत के ऑपरेशन सिंदूर के सामने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी बाहर आ गई है. पूरा पाकिस्तान भारत की कार्रवाई से सहम गया है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ शांति की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं. बुधवार को भारत आतंकियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई से डरकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा ‘अगर भारत नरम रुख अपनाया है तो पाकिस्तान भारत के साथ तनाव खत्म करने के लिए तैयार है.’

भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से आया बयान

मंगलवार देर भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों पर जोरदार सैन्य कार्रवाई की. भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों पर हमला बोला. सेना के हमले में 26 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है. जबकि 45 से ज्यादा घायल हुए हैं. भारतीय सेना ने साफ कर दिया है कि हमले में पाकिस्तानी सेना के ठिकानों पर कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. हमला सिर्फ आतंकी ठिकानों पर किया गया है. भारतीय कार्रवाई के कुछ घंटों बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बयान आया.

पाकिस्तान शांति के लिए तैयार- ख्वाजा आसिफ

ब्लूमबर्ग टेलीविजन ने अपनी एक रिपोर्ट में ख्वाजा आसिफ के हवाले से बताया कि पाकिस्तान केवल तभी जवाब देगा जब उस पर हमला होगा. उन्होंने कहा “हम पिछले एक पखवाड़े से लगातार कह रहे हैं कि हम भारत के खिलाफ कभी भी कोई शत्रुतापूर्ण कार्रवाई शुरू नहीं करेंगे. लेकिन अगर हम पर हमला होता है तो हम जवाब देंगे. अगर भारत नरम रुख अपनाया है तो हम निश्चित रूप से इस तनाव को खत्म करेंगे.” बातचीत की संभावना को लेकर रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी संभावित बातचीत के बारे में जानकारी नहीं है.

भारत ने दिया आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब

भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 26 से ज्यादा आतंकी ढेर हो गये हैं. (भाषा)

Also Read: Lt Col Sophia Qureshi: कर्नल सोफिया बनीं ऑपरेशन सिंदूर का चेहरा, सेना की तरफ से दी जानकारी, जानें इनके बारे में

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel