Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थित प्रोपेगेंडा तेजी से फैल सकता है. खासकर भारतीय सशस्त्र बलों या वर्तमान घटनाओं से संबंधित किसी भी जानकारी के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त करना बेहद महत्वपूर्ण है. इन दिनों सोशल मीडिया पर गलत और भ्रामक जानकारियों का फैलाव आम है और इसे रोकने के लिए नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए.
कई बार दुश्मन देशों की ओर से जानकारी को छुपाने या विकृत करने के उद्देश्य से झूठी और तथ्यहीन खबरें प्रसारित की जाती हैं. ऐसी खबरों से न केवल जनता का मनोबल गिरता है, बल्कि इससे राष्ट्र की सुरक्षा और अखंडता भी खतरे में पड़ सकती है. इसलिए, किसी भी संदेहास्पद जानकारी को सच मानने से पहले उसे जांचना आवश्यक है.
In the coming days your social media will be flooded with #Pakistan sponsored propaganda.
— PIB India (@PIB_India) May 8, 2025
It's crucial to scrutinize every piece of information carefully.
If you encounter dubious content, especially concerning the Indian Armed Forces or any info related to ongoing situation,… pic.twitter.com/0Z2izsLzOl
यदि आप सोशल मीडिया पर कोई संदिग्ध जानकारी पाते हैं, तो उसे सीधे #PIBFactCheck को रिपोर्ट करें. सरकार ने इस उद्देश्य के लिए एक माध्यम उपलब्ध कराया है, जहां लोग आसानी से गलत खबरों की रिपोर्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको WhatsApp पर +91 8799711259 पर संदेश भेज सकते हैं, या [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं. सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के दौर में सही जानकारी का प्रचार करना हम सब की जिम्मेदारी है. इसलिए, सावधानी बरतें, सही जानकारी को साझा करें और प्रोपेगेंडा से बचें.
Also Read: पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल से हुए हमले, भारत किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार – रक्षा मंत्रालय