27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Sindoor: लश्कर का टॉप कमांडर और मसूद अजहर का साला ढेर, देखें मारे गए टॉप 5 आतंकियों की प्रोफाइल

Operation Sindoor: आतंकी हमले के जवाबी कार्रवाई मे भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आंतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया और सैकड़ों आतंकियों को मार गिराया. इस कार्रवाई में पाकिस्तान के पांच ऐसे आतंकी भी मारे गए हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया में आतंक मचा रखा था. टॉप आतंकी मसूद अजहर के कई रिश्तेदार भी इसमें मारे गए हैं.

Operation Sindoor: भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी बुनियादी ढांचे स्थलों को निशाना बनाते हुए हमला किया. सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर के साले मोहम्मद यूसुफ अजहर सहित प्रमुख आतंकवादी गुर्गों का सफाया हो गया. सूत्रों के अनुसार, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का एक प्रमुख सदस्य यूसुफ अजहर, JeM गुर्गों के लिए हथियार प्रशिक्षण संभालने के लिए जिम्मेदार था और जम्मू और कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल था. अजहर काठमांडू (नेपाल) से दिल्ली तक इंडियन एयरलाइंस के विमान IC-814 को हाईजैक करने की साजिश में भी शामिल था. Operation Sindoor Profile of the top 5 terrorists killed

22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने किया था हमला

भारतीय सशस्त्र बलों के सटीक हमलों में सैकड़ों आतंकवादी मारे गए, इनमें पांच टॉप आतंकवादी भी थे, जिन्होंने पूरी दुनिया में आतंक मचा रखा था. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए भयानक आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की मौत का बदला लेने के लिए पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकवादी चौकियों को निशाना बनाया. भारत की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान लगातार भारत पर हमले का प्रयास कर रहा है, लेकिन भारतीय सेना ने हर हमले को नाकाम कर दिया है. मारे गए 5 टॉप आतंकियों की सूची नीचे देखें…

मुदस्सर खादियान खास उर्फ ​​मुदस्सर उर्फ ​​अबू जुंदाल (लश्कर ए तैयबा)

  • मरकज तैयबा, मुरीदके का प्रभारी.
  • उसके अंतिम संस्कार में पाकिस्तानी सेना द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
  • पाक सेना प्रमुख और पंजाब की मुख्यमंत्री (मरियम नवाज) की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की गई.
  • उसके जनाजे की नमाज एक सरकारी स्कूल में आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व जेयूडी (एक घोषित वैश्विक आतंकवादी) के हाफिज अब्दुल रऊफ ने किया.
  • पाक सेना का एक सेवारत लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस का आईजी प्रार्थना समारोह में शामिल हुए.

हाफिज मुहम्मद जमील (जैश-ए-मोहम्मद)

  • मौलाना मसूद अजहर का सबसे बड़ा साला.
  • मरकज सुभान अल्लाह, बहावलपुर का प्रभारी.
  • युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और जैश-ए-मोहम्मद के लिए धन जुटाने में सक्रिय रूप से शामिल.

मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ ​​उस्ताद जी उर्फ ​​मोहम्मद सलीम उर्फ ​​घोसी साहब (जैश-ए-मोहम्मद)

  • मौलाना मसूद अजहर का साला.
  • जैश-ए-मोहम्मद के लिए हथियार प्रशिक्षण का प्रबंधक.
  • जम्मू और कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल.
  • आईसी-814 अपहरण मामले में वांछित.

खालिद उर्फ ​​अबू अकाशा (लश्कर-ए-तैयबा)

  • जम्मू और कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल.
  • अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी में संलिप्त.
  • अंतिम संस्कार फैसलाबाद में हुआ, जिसमें वरिष्ठ पाकिस्तानी सेना के अधिकारी और फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर शामिल हुए.

मोहम्मद हसन खान (जैश-ए-मोहम्मद)

  • पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशनल कमांडर मुफ्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा.
  • जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी हमलों के समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें…

India Pakistan War : पाकिस्तान को पड़ी मार, तो बोला चीन– शांति

India Pakistan War : पाकिस्तान ने टेके घुटने! कहा– तनाव कम करेंगे लेकिन…

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel