24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Sindoor : पाकिस्तान के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात, सलाल बांध खोला गया

Operation Sindoor : जम्मू और कश्मीर के चिनाब नदी पर बने रियासी के सलाल बांध का नया वीडियो सामने आया है. इसमें बांध के कई द्वार खुले दिखाई दे रहे हैं. देखें वीडियो.

Operation Sindoor : पहलगाम आतंकी हमले और भारत के जवाबी ऑपरेशन सिंदूर के बाद, भारत ने पाकिस्तान पर एक और दबाव बनाया. इस बार जल प्रहार के तहत चिनाब नदी पर बने सलाल बांध के कई  फाटक खोल दिए गए. इसके कारण पाकिस्तान के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. यह कदम कूटनीतिक और सैन्य दबाव को और मजबूत करने के रूप में देखा जा रहा है. एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. इसमें नजर आ रहा है कि पानी का फ्लो बहुत ही अधिक है. आप भी देखें ये वीडियो.

सिंधु, झेलम और चिनाब के जल बंटवारे के लिए 1960 में भारत और पाकिस्तान ने संधि पर हस्ताक्षर किए थे. भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 भारतीयों की हत्या के बाद दशकों पुरानी सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है.

यह भी पढ़ें : Pakistan Drone Attack : श्रीनगर सहित कई इलाकों में ड्रोन दिखे, सहमे लोग, पाकिस्तान को फिर धोया भारत ने

पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया

शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू होने के सिर्फ 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन कर दिया. उसने जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान और पंजाब में ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने रात 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की. राजौरी, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, उधमपुर, अखनूर, आरएसपुरा और सांबा में शेलिंग और ड्रोन अटैक किए गए जिसका करारा जवाब दिया गया. इसके चलते सीमावर्ती जिलों में रातभर ब्लैकआउट रहा.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel