28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईवीएम के खिलाफ विपक्ष का हल्लाबोल, ईसीआई की दर पर देंगे दस्तक

विपक्षी दलों ने गुरुवार को तय किया है कि वे लोग चुनावों में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के इस्तेमाल और खासतौर पर रिमोट वोटिंग के लिए ईवीएम के इस्तेमाल पर अपनी चिंताओं का समाधान खोजने के लिए निर्वाचन आयोग से मिलेंगे. एनसीपी के शरद पवार ने विपक्षी दलों के नेताओं को इस बैठक में आमंत्रित किया था.

नई दिल्ली : इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और रिमोट वोटिंग को लेकर गुरुवार की शाम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सुप्रीमो शरद पवार के नई दिल्ली स्थित आवास पर विपक्षी पार्टियों की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में यह फैसला किया कि ईवीएम और रिमोट वोटिंग के मसले पर विपक्षी दलों के नेता भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) का दरवाजा खटखटाएंगे.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, विपक्षी दलों ने गुरुवार को तय किया है कि वे लोग चुनावों में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के इस्तेमाल और खासतौर पर रिमोट वोटिंग के लिए ईवीएम के इस्तेमाल पर अपनी चिंताओं का समाधान खोजने के लिए निर्वाचन आयोग से मिलेंगे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने विपक्षी दलों के राज्यसभा में नेताओं को इस बैठक में आमंत्रित किया था. कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह, राज्य सभा के निर्दलीय सदस्य कपिल सिब्बल, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सदस्य अनिल देसाई और बीआरएस सदस्य के. केशव राव आदि ने हिस्सा लिया.

बैठक में टीएमसी शामिल नहीं

बैठक में तृणमूल कांग्रेस की ओर से किसी नेता ने हिस्सा नहीं लिया. बैठक के बाद पवार ने कहा कि हमने बस कुछ सवाल उठाए हैं और हम निर्वाचन आयोग से जवाब की आशा रखते हैं. दिग्विजय सिंह ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि विपक्षी दलों ने प्रवासी मजदूरों द्वारा मताधिकार के उपयोग के लिए रिमोट ईवीएम की तैनाती के निर्वाचन आयोग के फैसले को आमसहमति से खारिज कर दिया है.

ईवीएम को लेकर संदेह : दिग्विजय

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों ने रिमोट ईवीएम के प्रदर्शन के संबंध में निर्वाचन आयोग की योजना को नकार दिया है. मतदाताओं में ईवीएम को लेकर संदेह है. पहले वे कहा करते थे कि ईवीएम एकल इकाई वाली मशीन है और अब वे कह रहे हैं कि इंटरनेट के माध्यम से उनमें उम्मीदवारों के नाम जोड़े जा सकते हैं. कपिल सिब्बल ने कहा कि अन्य कोई देश चुनाव कराने के लिए ईवीएम का उपयोग नहीं करता है, फिर भारत में मशीनों का उपयोग क्यों हो रहा है. सिब्बल और सिंह ने उन सवालों को नजरअंदाज कर दिया कि क्या वे ईवीएम की मदद से हुए चुनावों में विपक्षी दलों की जीत पर भी संदेह करते हैं.

Also Read: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव: 67.96% वोटिंग, 18 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, 2 मार्च को होगी काउंटिंग

ईवीएम पर किसने जताया संदेह

विस्तार से जानकारी दिए बगैर सिब्बल ने कहा कि हमने अंतिम बार निर्वाचन आयोग से मिलने का फैसला लिया है. हम अपनी चिंताओं पर निर्वाचन आयोग का पक्ष सुनना चाहते हैं. अगर निर्वाचन आयोग हमारी चिंताओं का समाधान नहीं कर पाता है, तो हम राजनीतिक कार्रवाई करेंगे. दिग्विजय सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मदन लोकूर की अध्यक्षता वाले ‘सिटिजन कमिशन ऑन इलेक्शन’ ने ईवीएम पर संदेह जताया है और निर्वाचन आयोग को अर्जी भी दी है लेकिन उन्हें आयोग से कोई उत्तर नहीं मिला है.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel