26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona महामारी के बीच भारत में बढ़ा नये वायरस का खतरा, अबतक 5.7 करोड़ से ज्यादा लोग ग्रसित

कोरोना महामारी एक बार फिर से रफ्तार पकड़ रहा है. इसी बीच भारत में एक और नये वायरस ने दस्तक दी है. ख़बरों की अगर माने तो अभी तक इस फंगल वायरस से करीबन 5.7 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं.

Fungal Virus in India : देश में लोग पहले ही कोरोना वायरस से काफी परेशान हैं. लम्बे समय तक शांत रहा कोरोना वायरस एक बार फिर से लोगों के बीच दहशत उत्पन्न कर रहा है. कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ था कि अब भारत में एक फंगल वायरस का पता चला है. बता दें फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि यह कितना खतरनाक वायरस है या फिर इसके फैलने की गति क्या है, लेकिन, अबतक इस फंगल वायरस से करीबन 5.7 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं.

5.7 करोड़ से ज्यादा लोग गंभीर फंगस बीमारियों से प्रभावित

भारत में 5.7 करोड़ से ज्यादा लोग गंभीर फंगस बीमारियों से प्रभावित हैं. इनमें से 10 फीसदी घातक फंगस संक्रमण का शिकार हो सकते हैं. यह जानकारी 400 से ज्यादा प्रकाशित शोध लेखों की समीक्षा करने पर सामने आई है.

इसका कितना प्रसार यह साफ नहीं 

भारत में फंगस रोग आम तौर पर होता है लेकिन यह साफ नहीं है कि यह किस स्तर तक है और इसका कितना प्रसार है. विभिन्न फंगस संक्रमणों के आवृत्ति या दबाव को बताने वाली यह पहली समीक्षा है.

शोधार्थियों ने लगाया अंदाज़ा

दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पश्चिम बंगाल के कल्याणी स्थित एम्स, चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर के साथ-साथ ब्रिटेन के मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के शोधार्थियों ने अंदाज़ा लगाया है कि 57,250,826 (5.7 करोड़ से ज्यादा) या भारत की आबादी का 4.4 फीसदी हिस्सा प्रभावित हो सकता है.

अनिमेश रे ने कही यह बात

लेख के प्रमुख लेखक और दिल्ली एम्स से जुड़े अनिमेश रे ने कहा- फंगस रोग से कुल दबाव बहुत बड़ा है लेकिन स्वीकार नहीं किया गया है. रे ने कहा- तपेदिक (टीबी) से भारत में हर साल 30 लाख से कम लोग प्रभावित होते हैं जबकि, फंगस बीमारियों से प्रभावित लोगों की संख्या इससे कई गुना ज्यादा है.

शोधार्थियों ने कही यह बात

शोधार्थियों ने बताया कि फेफड़ों और साइनस के फंगस संक्रमण मौत का बड़ा कारण बनते हैं और इससे ढाई लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. मैनचेस्टर विश्वविद्यालय और ग्लोबल एक्शन फॉर फंगल डीसीज़ के प्रोफेसर ने कहा कि भारत में फंगस रोग लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बना हुआ है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel