25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukri 2020: केन्द्रीय सशस्त्र बलों में करीब एक लाख वैकेंसी, सरकार ने दी ये जानकारी

Sarkari Naukri 2020, Sarkari Naukri Job 2020 देश में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों Central Armed Police Forces (CAPFs)में एक लाख से ज्यादा पद खाली हैं.

Sarkari Naukri 2020, Sarkari Naukri Job 2020 : देश में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों Central Armed Police Forces (CAPFs)में एक लाख से ज्यादा पद खाली हैं. ये सारे पद बीएसएफ(BSF) और सीआरपीएफ (CRPF), सीआईएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी औरअसम राइफल्स में पद रिक्त पड़े हैं. इन बलों में ज्यादातर पद सेवानिवृत्ति, त्यागपत्र और मृत्यु के कारण खाली हुए हैं. केन्द्र सरकार ने सोमवार को राज्यसभा इस बात की जानकारी दी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बीएसएफ में सबसे अधिक रिक्तियां (28,926) हैं, इसके बाद सीआरपीएफ (26,506), सीआईएसएफ (23906), एसएसबी (18,643), आईटीबीपी (5,784) और असम राइफल्स (7328) में हैं.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि “सीएपीएफ और असम राइफल्स में रिक्तियां सेवानिवृत्ति, इस्तीफे, मृत्यु, नए कैडर के बनने, नए पदों के सृजन, आदि के कारण उत्पन्न होती हैं. इन रिक्तियों में से अधिकांश कांस्टेबल के ग्रेड में हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने सीएपीएफ में रिक्त पदों को भरने के लिए तेजी से कदम उठाए हैं, जो एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है.

Also Read: Sarkari Naukri 2020 : RRB NTPC परीक्षा एप्लीकेशन का स्टेटस ऐसे करें चेक, सरकारी नौकरी से जुड़ी हर डिटेल यहां देखें

नित्यानंद राय ने कहा कि वैकेंसी को भरने के लिए एक मौजूदा सिस्टम है जैसे नियमों के अनुसार सीधी भर्ती, पदोन्नति और दोबारा नियुक्ति के माध्यम से भर्ती की जाती है. उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में संघ लोक सेवा आयोग के माध्यम से कांस्टेबल के 60,210 पदों के लिए भर्ती और कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से उप-निरीक्षकों के 2,534 पद सहायक कमांडेंट के 330 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है.

Posted by : Rajat Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel