26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video : उफनती नदी, बीच नदी में रस्सी के सहारे युवक, दिल दहल जाएगा वीडियो देखकर

Video : अरुणाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है. इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जो काफी डरावना है. देखें वीडियो में क्या है खास.

Video : अरुणाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक नजर आ रहा है जो लकड़ी के पुल के सहारे नदी पार कर रहा है. वह केवल रस्सी के सहारे आगे बढ़ रहा है. नीचे नदी अपने उफान पर है. वीडियो काफी डरावना है. एक यूजर ने एक्स वर वीडियो शेयर करते हुए लिखा–पूर्वोत्तर भारत में बाढ़ से कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई है, वहीं अरुणाचल प्रदेश में एक व्यक्ति लकड़ी के पुल पर उफनती नदी को पार करने की हिम्मत कर रहा है. आप भी देखें ये डरावना वीडियो.

प्रदेश के लोहित जिले में एक और व्यक्ति की मौत होने के साथ ही अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन तथा बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. सोमवार को भी राज्य में लगातार मानसून की बारिश हुई. राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, 23 जिलों में 156 गांवों के 938 लोग मानसून की बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. अपर डिगारू में सूखा नाले में आई बाढ़ में बहे गुप्ताजीत भराली का शव रविवार को लोहित जिले के लासा पानी क्षेत्र में बरामद किया गया.

प्रमुख नदी और उनकी सहायक नदियां खतरे के स्तर से ऊपर

प्रमुख नदियों और उनकी सहायक नदियों के खतरे के स्तर से ऊपर बहने के कारण राज्य के वेस्ट कामेंग, कामले, लोअर और अपर सुबनसिरी, पापुम पारे, दिबांग घाटी, लोअर दिबांग घाटी, लोहित, चांगलांग, क्रा दादी, कुरुंग कुमेय और लोंगडिंग जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति और भूस्खलन की सूचना है. पूर्वी कामेंग जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 13 के बाना-सेप्पा खंड पर शुक्रवार देर रात हुए विनाशकारी भूस्खलन में दो परिवारों को लेकर जा रहा एक वाहन बह गया, जिससे इसमें सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य घटना में लोअर सुबनसिरी जिले में पाइन ग्रोव के पास गोभी के खेत में काम करते समय दो मजदूर मलबे में दब गए तथा दो अन्य को बचा लिया गया.

मियाओ और बोर्डुमसा के बीच महत्वपूर्ण सड़क संपर्क टूट गया

रिपोर्ट में कहा गया है कि असम के दिसपुर से एक व्यक्ति लोहित जिले के परशुराम कुंड और दूसरा अंजॉ जिले से, अलग-अलग घटनाओं में लापता हो गया. इसमें कहा गया है कि वर्तमान में खोज अभियान जारी है. कामले जिले के पामलुक गांव में भूस्खलन में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसका इलाज किया जा रहा है. चांगलांग जिले में, बुरी-दिहिंग नदी में आई बाढ़ में शनिवार को ट्रांस अरुणाचल राजमार्ग पर माकनटोंग पुल का 50 प्रतिशत हिस्सा बह गया, जिससे मियाओ और बोर्डुमसा के बीच महत्वपूर्ण सड़क संपर्क टूट गया. मियाओ उपखंड के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिससे पशुधन और बागवानी संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel