23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pahalgam Attack: टारगेट और समय तय…PM मोदी ने सेना को दी खुली छूट, 90 मिनट में कर दिया फैसला

Pahalgam Terrorist Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद कड़ा एक्शन लेते हुए सेना को खुली छूट दे दी है. उन्होंने साफ कर दिया है कि आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया करके ही दम लेंगे. मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी ने जो हाई लेवल मीटिंग की उसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस, एनएसए अजीत डोभाल मौजूद थे. बड़ी बात है कि पीएम मोदी की बैठक में पहली बार सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह भी शामिल हुए.

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्मी को खुली छूट दे दी है. उन्होंने कहा- सशस्त्र बलों को पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय निर्धारित करने की पूरी छूट है. मंगलवार को पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग की. करीब 90 मिनट तक चली बैठक के बाद पीएम मोदी ने हमले में शामिल आतंकवादियों और उनके आकाओं का पृथ्वी के अंतिम छोर तक पीछा करने और उन्हें उनकी कल्पना से परे कड़ी से कड़ी सजा देने का आह्वान किया.

पीएम मोदी ने सेना को टारगेट और समय तय करने की छुट दी

सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह की मौजूदगी में पीएम मोदी ने कहा- “आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है.” प्रधानमंत्री ने भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं पर पूरा भरोसा और विश्वास जताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें हमारी प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने की पूरी छुट है.

2016 उरी में सेना ने किया था सर्जीकल स्ट्राइक

मोदी सरकार ने 2016 में उरी में सेना के जवानों पर आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के अंदर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की थी. उसने पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले को निशाना बनाए जाने के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमला किया था.

पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोगों की गई थी जान

पहलगाम के बैसरन में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई थी. जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे. पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं, जिनमें पड़ोसी देश के साथ सिंधु जल संधि को स्थगित करना भी शामिल है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel