Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है. जहां इस हमले में 26 लोगों की जान गई वहीं पाकिस्तान की नापाक हरकतों के जवाब में भारत अब कड़ा कदम उठाने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक भारत अब पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने का फैसला कर सकता है.
पाकिस्तान को होगा बड़ा नुकसान
अगर भारत एयरस्पेस बंद करता है तो इसका सीधा असर पाकिस्तान की एयरलाइंस और व्यापारिक उड़ानों पर पड़ेगा. पहले से ही पाकिस्तान की फ्लाइट्स चीन के रास्ते से दक्षिण-पूर्व एशिया की ओर जा रही हैं. अब भारत के एयरस्पेस से वंचित होने पर उनका रूट और भी लंबा और महंगा हो जाएगा.
जलमार्ग पर भी हो सकती है सख्ती
भारत न केवल हवाई मार्ग, बल्कि जलमार्गों पर भी कड़ा रुख अपनाने की तैयारी में है. पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को पहले ही स्थगित कर दिया गया है. अब भारत अपने बंदरगाहों और व्यापारिक जलमार्गों को लेकर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है. इससे पाकिस्तान को वैश्विक व्यापार में भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
सीजफायर उल्लंघन जारी, भारतीय सेना ने दिया जवाब
इस बीच पाकिस्तान अपनी उकसाने वाली गतिविधियों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान ने लगातार पांचवें दिन सीजफायर तोड़ा और बारामूला, तुतमारी और रामपुर सेक्टर में गोलीबारी की. भारतीय सेना ने इन हमलों का मुँहतोड़ जवाब दिया है और सीमावर्ती इलाकों में चौकसी और बढ़ा दी गई है.
यह भी पढ़ें.. दुश्मन हो जाओ सावधान! भारत को मिल गया नया एयर वाइस चीफ, नॉर्दन कमांडर भी बदले गए
यह भी पढ़ें.. LoC Firing: नहीं सुधर रहा पाकिस्तान! रातभर दागी गोलियां, भारतीय सेना ने दिया मुहतोड़ जवाब
यह भी पढ़ें.. LoC Firing: नहीं सुधर रहा पाकिस्तान! रातभर दागी गोलियां, भारतीय सेना ने दिया मुहतोड़ जवाब