22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Last Video of Vinay : पहलगाम हमले से पहले यूं किया डांस, चंद मिनटों बाद उजड़ गया सुहाग, वीडियो देखकर नहीं रुकेंगे आंसू 

Viral Video: पहलगाम की वादियों में प्यार की धुन पर झूमते हुए नौसेना लेफ्टिनेंट विनय नरवाला और उनकी पत्नी का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो हमले होने के बस कुछ समय पहले का है. इस वीडियो को देखकर आप सपने में भी नहीं सोच सकते कि यह वहीं जगह है जहां आतंकियों ने मासूमों को गोली से छलनी कर दिया था. आप भी देखिए आतंक से पहले के दोनों के खूबसूरत पलों के वायरल वीडियो को.

Viral Video: पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले से पूरा देश सदमे में है. इसी हमले में देश ने अपने बेटे और हिमांशी ने अपनी जीवनसाथी विनय नरवाला को खो दिया. विनय अपनी पत्नी हिमांशी के साथ पहलगाम हनीमून मनाने गए हुए थे तभी यह हमला हुआ. दोनों के हनीमून का यह सफर का अंत इतना भयानक होगा, कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा. सोशल मीडिया पर विनय और उनकी पत्नी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो हमले होने के बस कुछ समय पहले का है.

पहलगाम की वादियों में प्यार का जश्न मनाते हुए विनय और हिमांशी

इस वीडियो देखने के बाद किसी को विश्वास नहीं होगा कि यह वहीं जगह है जहां आतंकियों ने लोगों को बेरहमी से मारा था. वीडियो में नजर आ रहा है कि हिमांशी और विनय एक-दूसरे के बाहों में बाहें डाले प्यार भरे गीतों पर थिरकते हुए रिल बना रहे हैं. दोनों की आंखों में अपने एक-दूसरे के लिए प्यार और आने वाले कल के सुनहरे सपनों की चमक देखी जा सकती है.

दोनों के प्यार का अंत हुआ मौत पर

वीडियो में देखा जा सकता है कि विनय बिल्कुल शाहरुख खान के अंदाज में अपनी बाहों को हवा में फैलाते हैं. वहीं हिमांशी पीछे से दौड़कर आती हैं और उन्हें गले से लगा लेती हैं. फिर दोनों पंजाबी गाने ‘तेरे उते मर मीटि’ पर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर नाचना शुरू कर देते हैं. हिमांशी कभी विनय को प्यार से चिढ़ाकर भागती हैं तो कभी विनय उन्हें प्यार से अपनी ओर खींचते नजर आ रहे हैं. प्यार में खोए इन दोनों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा, जहां आज वे अपने प्यार का जश्न मना रहे हैं. एक-दूसरे के लिए खूबसूरत यादें इकट्ठा कर रहे हैं. वही जगह कुछ पलों में उनके शोख का कारण बन जाएगी.

सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, इसने लोगों की आंखों को नम कर दिया. जहां एक तरफ इस वीडियो में दोनों के प्यार भरे लम्हों को देखा जा सकता है, वहीं वह वीडियो भी याद आ जाता है जिसमें विनय की पत्नी रोते हुए अपने पति की मौत की दास्तान सुनाती है. आप भी देखिए आतंक से पहले के दोनों के खूबसूरत पलों के वायरल वीडियो को.

यह भी पढ़े: UPSC Topper Joginder Sihag की जीत के आंसू, कांपते हाथ और मां को पहला फोन! भावुक कर देगा VIDEO

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel