Pahalgam Attack Video: पहलगाम में आतंकवादियों ने एक महिला को जान से नहीं मारा. बल्कि उसे छोड़ दिया. हालांकि आतंकवादियों ने उसके पति को गोली मार दी. आतंकवादियों ने महिला से कहा कि जाओ तुम्हें नहीं मारता…मोदी को जाकर बता देना. यह बात पति को खोने वाली पल्लवी ने बताया. उसने हमले की भयावहता को याद करते हुए कहा, उसे यकीन नहीं हो रहा है कि उसके और उसके परिवार के साथ जो हुआ वो सपना है या वास्तविकता है. उस क्षण को याद कर पल्लवी अपने बेटे को गले लगाते हुए कह रही थी कि उसे नहीं मालूम था कि जम्मू-कश्मीर की सैर हमारी जिंदगी को बर्बाद कर देगी.
आतंकवादी ने कहा- जाओ तुम्हें नहीं मारता, मोदी को जाकर बता देना
पल्लवी आतंकवादी हमले को याद करते हुए बताती है – एक आतंकवादी ने उससे कहा, “जाओ तुम्हें नहीं मारता, मोदी को जाकर बता देना.” पल्लवी पति मंजुनाथ और बेटे के साथ कर्नाटक के शिवमोगा से कश्मीर घुमने पहुंचे थे. उसने बताया, “हमलोग मंगलवार को सुबह पहलगाम पहुंचे थे. फिर घूमते हुए बैसरन पहुंचे थे. दोपहर डेढ़ बज रहे थे, तभी गोलियों को आवाज सुनाई दी. अपने सामने उसने पति को जमीन पर गिरते देखा. पति की मौत के बाद उसने आतंकवादियों से कहा, मैं यहां रहकर क्या करुंगी. मुझे भी मार डालो. इस पर एक आतंकवादी ने कहा, जाओ तुम्हें नहीं मारता, मोदी को जाकर बता देना.”
#Pahalgam
— Kartick Mallick(Modi Ka Parivar) (@KARTICK49830920) April 22, 2025
Islamist terrorists killed tourists in #Pahalgam of South Kashmir after checking that they were not Muslims. Trousers of tourists pulled down, ID Cards checked. Listen to what the Hindu victim says. Tourist killed because he was not a Muslim. pic.twitter.com/6kgatCmN1Y
आतंकवादियों ने पीएम मोदी को कोसा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का चश्मदीद पुणे के एक व्यवसायी की बेटी असावरी जगदाले ने आतंकवादियों की बर्बरता के बयां किया. उसने बताया, हमले के दौरान आतंकवादियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोसा और उसके पिता संतोष जगदाले से आयत पढ़ने को कहा. जब वो नहीं पढ़ पाए तो आतंकवादियों ने उन्हें गोली मार दी.