22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान की ओर से सीजफायर तोड़ने की खबर, भारतीय सेना पूरी तरह तैयार

India Pakistan Conflict: पाकिस्तान की ओर से शनिवार को सीजफायर तोड़ते की खबर आ रही है. सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाक ने सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए आज दोपहर बनी द्विपक्षीय सहमति का उल्लंघन किया है.

India Pakistan Conflict:  सरकारी सूत्रों ने शनिवार रात कहा कि इस्लामाबाद ने भारत और पाकिस्तान के बीच जमीन, हवा और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए आज दोपहर बनी द्विपक्षीय सहमति का उल्लंघन किया है. सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की खबर है. उन्होंने बताया कि पीर पंजाल इलाके में भी ड्रोन देखे जाने की सूचना है.

जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब समेत कई इलाकों में ब्लैक आउट

जम्मू कश्मीर से लेकर राजस्थान और पंजाब के कई इलाकों में ब्लैक आउट कर दिया गया है.  पठानकोट में पूरे जिले की लाइट बंद कर दी गई है. फिरोजपुर में भी ब्लैक आउट किया गया है. राजस्थान  के जैसलमेर और  बाड़मेर में पूरी तरह ब्लैक आउट कर दिया गया है. श्रीनगर में जोरदार हमले की आवाज आ रही है.

भारत पाकिस्तान के बीच युद्धविराम लागू

इससे पहले भारत और पाकिस्तान में युद्ध विराम हो गया था. अमेरिका की मध्यस्थता के बीच शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम हुआ था. भारत और पाकिस्तान में सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति की जानकारी सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक सोशल मीडिया पोस्ट से सामने आई, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि अमेरिका की मध्यस्थता में हुई बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल संघर्ष-विराम के लिए तैयार हो गए हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel