22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Navy: पाकिस्तानियों ने लगाया हिन्दुस्तान जिंदाबाद का नारा, मौत के मुंह से इंडियन नेवी ने निकाला बाहर

Indian Navy: अरब सागर में भारतीय नौसेना ने एक बार फिर पाकिस्‍तानी नागरितों को समुद्री लुटेरों के चंगुल से बचाया है. रिहा होने के बाद पाकिस्तानी नागरिकों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये, भारतीय नौसेना का आभार हैं.

Indian Navy: सोमालियाई समुद्री लुटेरों के खिलाफ एक बार फिर भारतीय नौसेना ने अपना झंडा बुलंद किया है. इंडियन नेवी ने समुद्री लुटेरों के चंगुल से एक बार फिर पाकिस्तानी मछुआरों की जान बचाई है. कल यानी शुक्रवार को अरब सागर में भारतीय नौसेना ने ईरान की मछली पकड़ने वाली जहाज अल कंबर और उसके 23 पाकिस्तानी चालक दल को समुद्री लुटेरों के चंगुल से बचाया है. दरअसल हथियारबंद लुटेरों ने ईरानी जहाज पर कब्जा कर लिया था. जहाज में सवार पाकिस्तानी नागरिकों ने भारतीय नौसेना का आभार जताया है.

पाकिस्तानियों ने लगाए भारत जिंदाबाद के नारे

समुद्री लुटेरों के चंगुल से छूटने के बाद पाकिस्तानी नागरिकों ने भारतीय नौसेना का आभार जताया है. इंडियन नेवी की जांच के बाद सभी ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये. गौरतलब है कि इससे पहले भी भारतीय नौसेना ने समुद्री लुटेरों के चंगुल से पाकिस्तानी और ईरानी नागरिकों की रक्षा की थी.

पाकिस्तानी नागरिकों को इंडियन नेवी ने दी मेडिकल सुविधा

भारतीय नौसेना ने पहले तो 9 सशस्त्र समुद्री डाकुओं को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर कर दिया. इसके बाद भारतीय नौसेना की विशेषज्ञ टीमों ने एफवी अल-कंबर की जांच की. वहीं, मछली पकड़ने की गतिविधियों को जारी रखने के लिए नाव की जांच के बाद नौसेना ने छुड़ाए गये 23 पाकिस्तानी नागरिकों की पूरी तरह से चिकित्सा जांच की. वहीं, भारतीय नौसेना समुद्री डकैती रोधी अधिनियम 2022 के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सभी नौ समुद्री लुटेरों को भारत ला रही है.

लुटेरों ने पाकिस्तानी नागरिकों को बना लिया था बंधक

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान की अल कंबर नाम के पोत अरब सागर में गई थी. पोत के चालक दलों में 23 पाकिस्‍तानी नागरिक भी सवार थे. इस बीच समुद्री लुटेरों ने शिप पर हमला कर दिया. साथ ही उस पर कब्जा कर लिया. भारतीय नौसेना तो जब घटना की जानकारी मिली तो अपहृत शिप को छुड़ाने की कोशिश में नौसेना जुट गई. भारतीय नौसेना ने आईएनएस सुमेधा के जरिये लुटेरों पर धावा बोल दिया. भारतीय नौसेना ने त्रिशूल मिसाइल का इस्तेमाल किया.

12 घंटों में नेवी ने लुटेरों पर पाया काबू

भारतीय नौसेना ने करीब 12 घंटे तक लुटेरों से संघर्ष करने के बाद उन पर काबू पा लिया. सभी नौ सोमालियाई लुटेरों ने इंडियन नेवी के सामने समर्पण कर दिया. इसके बाद लुटेरों की गिरफ्त से सभी 23 पाकिस्तानी नागरिकों को इंडियन नेवी ने मुक्त कराया, उनकी स्वास्थ्य जांच की.

पाकिस्तान की हो रही है किरकिरी

दुनिया के देशों में इंडियन नेवी का डंका बज रहा है. लुटेरों के खिलाफ इंडियन नेवी के अभियान से न सिर्फ निर्दोष लोगों की जान बच रही है. बल्कि भारतीय नेवी की धाक दुनिया के कई देशों में जमने लगी है. वहीं पाकिस्तान की अपने ही देश में किरकिरी हो रही है. खुद पाकिस्तानी लोग अपनी फौज और सरकार को  कोस रहे हैं, जिन्होंने अपने नागरिकों की रक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया. उन्हें लुटेरों के रहमोकरम पर छोड़ दिया. 

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी मेनिफेस्टो कमेटी का ऐलान, राजनाथ सिंह अध्यक्ष, 27 सदस्यों की होगी समिति

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel