21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाक महिला सीमा हैदर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे सचिन संग शादी के फोटो, जानें क्या है प्लान

पुलिस ने चार जुलाई को सीमा को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया था और सचिन को अवैध प्रवासियों को शरण देने के लिए गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, उन दोनों को सात जुलाई को एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी और वे अपने चार बच्चों के साथ रबूपुरा इलाके के एक घर में रह रहे हैं.

अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से यूपी एटीएस की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. इधर सीमा ने नयी चाल चलते हुए अपने भारतीय प्रेमी सचिन के साथ अपनी शादी की तस्वीर कथित रूप से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजी है.

हैदर ने राष्ट्रपति को क्यों भेजी अपनी तस्वीर

पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपनी तस्वीर भेजकर उनके सामने दया याचिका दायर की है. जिसमें उसने भारत की नागरिकता देने की मांग की है. अपने वकील के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजी याचिका में उसने सचिन मीणा के साथ शादी होने के बाद भारतीय नागरिकता देने और भारत में ही रहने देने की गुहार लगायी है. उसने पहले ही कह दिया था कि वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है. उसने अपनी याचिका में अपना नाम सीमा हैदर न लिखकर सीमा मीणा लिखा है.

कौन है सीमा हैदर और भारत कैसे पहुंची

सीमा हैदर (30) पाकिस्तान के सिंध प्रांत की निवासी है, जो 2014 में शादी के बाद कराची में रह रही थी. सीमा और सचिन 2019 में ऑलनाइन वीडियो गेम पबजी के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में आए. उसके बाद सीमा नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश की और अपने प्रेमी सचिन (22) के साथ दिल्ली पहुंच गयी. इस साल मार्च में सचिन और सीमा नेपाल के काठमांडू में मिले, जहां वे सात दिनों तक साथ रहे और गुपचुप तरीके से शादी कर ली. इसके बाद सीमा वापस पाकिस्तान चली गई और सचिन भारत लौट आया. पुलिस के अनुसार, अपने पति के साथ अनबन का दावा करने वाली सीमा ने कराची स्थित घर वापस पहुंचकर 12 लाख पाकिस्तानी रुपये में एक प्लॉट बेचा और खुद और अपने बच्चों के लिए नेपाल के लिए वीजा और विमान के टिकट की व्यवस्था की. सीमा उसके बाद अपने प्रेमी से शादी करने के लिए भारत आ गयी. सीमा पहले से शादीशुदा है और चार बच्चों की मां भी है.

चार जुलाई को पुलिस ने सीमा को किया था गिरफ्तार

गौरतलब है कि पुलिस ने चार जुलाई को सीमा को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया था और सचिन को अवैध प्रवासियों को शरण देने के लिए गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, उन दोनों को सात जुलाई को एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी और वे अपने चार बच्चों के साथ रबूपुरा इलाके के एक घर में रह रहे हैं.

Also Read: सीमा हैदर की वजह से हिंदू खतरे में! पाकिस्तान में तीन हिंदू बहनों का अपहरण, मुस्लिम से जबरन विवाह

यूपी एटीएस की टीम सीमा हैदर से कर रही है लगातार पूछताछ

केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के भारत में अवैध प्रवेश के मामले की जांच के सिलसिले में पिछले दिनों नोएडा पुलिस के साथ बैठक की थी. जहां उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते ने जहां युगल से दो दिनों तक पूछताछ की है, वहीं नोएडा पुलिस अलग से इस मामले की जांच कर रही है. नोएडा पुलिस ने अभी आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, अब तक की जांच के अलावा, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सीमा के वास्ते फर्जी आधार कार्ड बनवाने के लिए सचिन ने कौन से पहचान पत्र जमा किए थे.

Also Read: Seema Haider: सीमा हैदर के टूटे फोन में छिपे हैं कई राज, एटीएस व खुफिया एजेंसियों रिपोर्ट का इंतजार

पाकिस्तान में हिंदू महिलाओं से लिया जा रहा सीमा हैदर का बदला

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रहने वाले एक हिंदू उद्यमी की तीन बेटियों का अपहरण कर उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया और फिर उनका विवाह मुसलमान पुरुषों के साथ करा दिया गया. देश में अल्संख्यकों के अधिकारों के लिए काम करने वाली एक शीर्ष संस्था ने यह जानकारी दी. दावा किया जा रहा है कि सीमा हैदर से जुड़ी घटना के बाद से क्षेत्र में हिन्दू समुदाय पर हमले की घटनाएं बढ़ गई हैं.

Also Read: PUBG पर कई भारतीय पुरुषों के संपर्क में रही सीमा हैदर, प्रवेश के लिए पाक हैंडलरों ने योजना बनाई , गिरफ्तार

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel