26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में एक और मर्डर, महिला ने बेटे के साथ मिलकर पति को मारा, शव काटकर फ्रिज में रखा

Delhi Pandav Nagar murder : श्रद्धा वालकर की तरह एक और मर्डर का मामला दिल्ली में सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला ने बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव काटकर फ्रिज में रखा. जानें क्या है पूरा मामला..

श्रद्धा वालकर हत्याकांड से मिलता जुलता एक मामला दिल्ली में और हुआ है जिसकी चर्चा लोग कर रहे हैं. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने एक महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है. इनपर आरोप हैं कि महिला ने अपने पति की हत्या कर दी. इस बाबत जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने दी है. मामले में चार मिनट का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि मां और बेटा दिल्ली के पूर्वी हिस्से में पांडव नगर में एक खुले मैदान में जा रहे हैं. यहीं से व्यक्ति के शरीर के टुकड़े पुलिस को मिले थे जिसे काटकर फ्रिज में रखा गया था.

Also Read: हिमाचल प्रदेश के गांव में श्रद्धा की हत्या करने वाला था आफताब? जांच के लिए तोष पहुंची पुलिस टीम
श्रद्धा हत्याकांड से मिलती जुलती घटना

यह ऐसा ही क्राइम है जो पिछले दिनों दिल्ली के महरौली में देखने को मिला है. यहां 27 साल की श्रद्धा वालकर की हत्या करके उसे 35 टुकड़ों में काट दिया गया था. उसके शव को राजधानी के अलग अलग इलाकों में फेंका गया था. मामले में पुलिस ने महिला के साथ लिवइन में रह रहे आफताब पूनावाला को गिरफ्तार किया है. श्रद्धा की हत्या का मामला इसी महीने सामने आया. श्रद्धा हत्याकांड और पांडव नगर की घटना में एक समानता है कि हत्या करके दिल्ली के अलग अलग इलाकों में शव के टुकड़ों को फेंका गया.


कैसे हुआ खुलासा

दिल्ली पुलिस की ओर से जो जानकारी दी गयी उसके अनुसार 5 जून को पुलिस गस्त के दौरान मामले का खुलासा हुआ. पुलिसकर्मियों को इलाके से दुर्गंध आती दिखी जिसके बाद मानव शरीर के टुकड़े वहां से मिले. मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत केस दर्ज किया. इसके बाद मामले की जांच शुरू की.

क्यों हुई हत्या

पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में पति की हत्या करने और शव के 22 टुकड़े करने के आरोप में एक महिला को उसके बेटे के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गयी है. पुलिस ने बताया कि पूनम और दीपक ने अंजन दास के शव के टुकड़ों को फ्रिज में रखा और उन्हें पूर्वी दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगा दिया. पूनम ने पुलिस को बताया कि अंजन दास के अवैध संबंध थे और यही हत्या के पीछे का कारण था.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel