24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Param Bir Singh letter : भाजपा हुई हमलावर मांगा अनिल देशमुख का इस्तीफा, शरद पवार ने की वकालत

मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह (Param Bir Singh) द्वारा महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर लगाए गए आरोपों के बाद वहां राजनीति तेज हो गयी है. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि एनसीपी नेता शरद पवार उनसे इस्तीफा देने के लिए कह सकते हैं. परमबीर सिंह द्वारा यह आरोप लगाने के बाद कि अनिल देशमुख, पुलिस अधिकारियों को बार और होटल से प्रतिमाह 100 करोड़ रुपये वसूली के लिए कहते थे, भाजपा सरकार पर हमलावर हो गयी है.

लाइव अपडेट

देवेंद्र फडनवीस की मांग-इस्तीफा दें अनिल देशमुख

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने कहा है कि गृहमंत्री अनिल देशमुख जबतक अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच संभव नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे किसी भी हालत में सत्ता में बने रहना चाहते हैं.

महाराष्ट्र सरकार पर कोई खतरा नहीं : शरद पवार

एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा कि परमबीर सिंह के पत्र से महाराष्ट्र सरकार पर कोई खतरा नहीं है. यह सरकार को अस्थिर करने की साजिश भले ही हो लेकिन इससे कोई अंतर नहीं पड़ने वाला है.

अनिल देशमुख के इस्तीफे पर उद्धव ठाकरे फैसला लेंगे

शरद पवार ने कहा कि अनिल देशमुख पर आरोप तब लगाये गये हैं जब पुलिस कमिश्नर के पद से परमबीर सिंह को हटाया गया. विपक्ष का काम आरोप लगाना है, लेकिन अनिल देशमुख सरकार में रहेंगे या नहीं यह उद्धव ठाकरे तय करेंगे.

शरद पवार कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस

शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परमबीर सिंह द्वारा लगाये गये आरोपों पर जवाब दिया है. शरद पवार ने कहा कि परमबीर सिंह ने चिट्ठी में अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाये हैं लेकिन उनका प्रमाण नहीं है. सचिन वाजे की नियुक्ति परमबीर सिंह ने ही की थी. सीएम और अनिल देशमुख ने उनकी नियुक्ति नहीं की थी. कमिश्नर रहते हुए परमबीर सिंह ने आरोप नहीं लगाये, जब उनपर कार्रवाई हुई तब वे आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने पत्र में ये नहीं बताया कि पैसा कहां गया .

कुछ देर में मीडिया को संबोधित करेंगे शरद पवार

अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग जोर पकड़ती जा रही है और इस मुद्दे पर जितने सवाल उठ रहे हैं, उनका जवाब देने के लिए एनसीपी नेता शरद पवार कुछ देर में मीडिया से बात करेंगे.

उद्धव ठाकरे सरकार को इस्तीफा देना चाहिए

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि अगर महाराष्ट्र में एक मंत्री का टारगेट 100 करोड़ था तो बाकियों का कितना होगा. उद्धव ठाकरे की सरकार के पास कोई नैतिक अधिकार नहीं है कि वे सरकार में एक दिन भी बनी रहे.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel