24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाकुंभ में बच्चों को खोने से बचाने के लिए माता-पिता ने निकाली अनोखी तरकीब, देंखे Video

Mahakumbh Viral Video: महाकुंभ में इस बार वायरल वीडियो खूब दिख रही है. एक ऐसी ही वीडियो वायरल हो रही है जिसमें बच्चों को खोने से बकहने का एक अनोखा तरीका निकाला है.

Mahakumbh Viral Video: महाकुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं. इतनी भीड़ में अपनों से बिछड़ने का डर हमेशा रहता है, खासकर छोटे बच्चों का खो जाना एक गंभीर चिंता का विषय बन जाता है. इस समस्या का हल एक कपल ने एक शानदार और सरल तरीके से निकाला, जिसे देखकर लोग दंग रह गए.

स्मार्ट पैरेंटिंग का एक अनोखा तरीका

इस बार महाकुंभ मेले में एक पति-पत्नी ने अपने छोटे बच्चे को लेकर एक जबरदस्त आइडिया को अपनाया है. उन्होंने बच्चे की पीठ पर एक लंबी लिस्ट चिपकाई, जिसमें बच्चे का नाम, पिता का नाम, माता-पिता का मोबाइल नंबर, और उनका गांव लिखा था. इस तरीके से अगर बच्चा मेले में खो जाए, तो कोई भी आसानी से संपर्क कर सकता था और बच्चा अपने माता-पिता तक पहुँच सकता था. यह तरीका न सिर्फ बच्चों के खोने की समस्या का समाधान था, बल्कि इसके जरिए एक कदम और सुरक्षा की ओर बढ़ा गया.

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे जमकर सराहना

यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो लोग इस स्मार्ट आइडिया की जमकर तारीफ करने लगे. कुछ लोगों ने इसे “स्मार्ट पैरेंटिंग” बताया, तो कुछ ने मजाक में कहा, “अब कुंभ के मेले में बच्चे खोने का डर खत्म!” यूजर्स ने इस आइडिया को सभी मेले या भीड़भाड़ वाली जगहों पर अपनाने की सलाह दी. एक यूजर ने लिखा, “यह बहुत आसान और बेहतरीन आइडिया है, इसे सभी माता-पिता को अपनाना चाहिए!” वहीं, दूसरे ने कहा, “इतना शानदार इनोवेशन, इससे बच्चों को खोजने में कोई परेशानी नहीं होगी”

इसे भी पढ़ें: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के बाद काशी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, ट्रेन लेट होने की वजह से हो रही परेशानी

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel