लाइव अपडेट
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को कांग्रेस के सात सदस्यों के निलंबन के आदेश को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की घोषणा की जिन्हें पिछले सप्ताह गुरूवार को सदन का निरादर करने और ‘घोर कदाचार' के मामले में मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया था.
राज्यसभा एक बार फिर स्थगित
दो विधेयकों को पारित कराने के मुद्दे पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सहमति न बन पाने के कारण राज्यसभा की बैठक करीब 20 मिनट के लिए दोपहर तीन बजकर दस मिनट तक के लिए स्थगित.
Sources: Suspension of seven Congress Lok Sabha MPs has been revoked by Speaker Om Birla. They had been suspended on charges of gross misconduct in the House. pic.twitter.com/lmQNt8WLcN
— ANI (@ANI) March 11, 2020