लाइव अपडेट
परिवार के भीतर महिलाओं के साथ यौन दुर्व्यवहार पर काबू के लिए लिए राज्यसभा में निजी विधेयक पेश नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) परिवार के भीतर व्यभिचार संबंधी अपराधों और परिवार के भीतर महिलाओं के साथ होने वाले यौन दुर्व्यवहार पर काबू के लिए निजी विधेयक सहित 10 गैर सरकारी विधेयक शुक्रवार को राज्यसभा में पेश किए गए. बीजद सदस्य सस्मित पात्रा ने परिवार के भीतर संबंधी अपराध और परिवार के भीतर महिलाओं के साथ यौन दुर्व्यवहार (निवारण) विधेयक, 2020 पेश किया. इस विधेयक में परिवार के भीतर संबंधी अपराधों को परिभाषित करने और ऐसे मामलों में दंड के लिए विशेष प्रक्रिया का प्रावधान किया गया है.
केंद्रीय मंत्री और अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने मांग की कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए संसद का सत्र छोटा कर दिया जाये.
Union Minister & Akali Dal leader Harsimrat Kaur Badal: Parliament session should also be curtailed, in order to prevent the spread of #CoronaVirus. The government should give it a thought. pic.twitter.com/HxGRw7bf2A
— ANI (@ANI) March 13, 2020