लाइव अपडेट
नेशनल हेराल्ड मामले पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा
नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्डिंग केस में चल रही ईडी की कार्रवाई से उठा सियासी तूफान का असर आज संसद के दोनों सदनों में भी देखने को मिला. दोनों सदनों में हंगामे के चलते कामकाज लगभग ना के बराबर ही हो सका है. शुक्रवार को भी इस मुद्दे पर हंगामा होना तय माना जा रहा है. बता दें कि कांग्रेस ने ईडी और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग, महंगाई और अग्निपथ जैसे मसलों पर देशभर में हल्ला बोल का ऐलान किया है.
सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क में बदलाव संबंधी सरकार के संकल्पों को लोकसभा की मंजूरी
सरकार ने गत 21 मई और 30 जून को कराधान में किये गये बदलाव के संबंध में दो सांविधिक संकल्प लोकसभा में बृहस्पतिवार को प्रस्तुत किये जिन्हें सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई और महंगाई समेत विभिन्न विषयों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने निचले सदन में दोनों सांविधिक संकल्प रखे.
कुटुम्ब न्यायालय (संशोधन) विधेयक को संसद की मंजूरी
कुटुम्ब न्यायालय (संशोधन) विधेयक को बृहस्पतिवार को संसद की मंजूरी मिल गई. विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच राज्यसभा ने आज इस विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया. लोकसभा में यह विधेयक पहले ही पारित हो चुका है. विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रीजीजू ने हर राज्य में और हर जिले में परिवार अदालतों की स्थापना को समय की मांग बताया और कहा कि वर्तमान में इन अदालतों में 11 लाख से अधिक मामले लंबित हैं जिनका समय से निस्तारण जरूरी है.
लोकसभा दिनभर के लिए स्थगित
कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की बैठक एक बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया.
राज्यसभा में पक्ष व विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सहित अन्य केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग को लेकर गुरुवार को राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई और दोनों ने इसे लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए. कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार पर आरोप लगाया कि वह राजनीतिक विरोधियों को ‘‘खत्म'' करने के उद्देश्य से केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.
विपक्षी नेता विजय चौक तक कर सकते हैं मार्च
‘नेशनल हेराल्ड' मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई और महंगाई के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को लोकसभा में कांग्रेस के सदस्यों के हंगामे और तख्तियां दिखाने के कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के करीब 35 मिनट बाद अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. विपक्षी नेता दोपहर 3.30 बजे दिल्ली के विजय चौक पर मार्च कर सकते हैं. नेता इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं.
पी.चिदंबरम ने क्या कहा
कांग्रेस सासंद पी.चिदंबरम ने कहा कि यदि विपक्ष का नेता कुछ कह रहा है और सदन को बाधित नहीं कर रहा है तो सदन के नेता जिनका काम सुनिश्चित करना है कि सदन सही से चले,वे क्यों चिल्ला रहे हैं और सदन स्थगित कर रहे हैं. ये इस सरकार की असहिष्णुता को दर्शाता है. आज का स्थगन पीयूष गोयल के कारण हुआ है.
राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है. इससे पहले लोकसभा में भी जोरदार हंगामा देखने को मिला जिसके बाद कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
मल्लिकार्जुन खड़गे को ईडी का समन
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुझे ईडी का समन मिला है. मुझे 12.30 बजे बुलाया गया. मैं कानून के आधार पर जाना चाहता हूं. जब संसद का मानसून सत्र जारी है तो क्या समन जारी किया जा सकता है ? क्या पुलिस को राहुल गांधी और सोनिया गांधी के आवास को घेरने का अधिकार है. हम इन सबसे डरने वाले नहीं हैं. हम अपनी जंग जारी रखेंगे.
Tweet