26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Parliament Session: प्रोटेम स्पीकर को लेकर लोकसभा में मच सकता है हंगामा

Parliament Session : आज से लोकसभा का सत्र शुरू हो रहा है. प्रोटेम स्पीकर को लेकर विपक्ष के नेता हंगामा कर सकते हैं. जानें सत्र में आज क्या-क्या होगा.

Parliament Session : अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है, जिसमें हंगामे के आसार हैं. बीजेपी नेता और सात बार के सांसद भर्तृहरि महताब को संसद के निचले सदन का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है जिसको लेकर लोकसभा में शोरगुल मच सकता है. जानकारी के अनुसार, सांसदों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रोटेम स्पीकर की मदद के लिए ‘इंडिया’ ब्लॉक के सांसद स्पीकर की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. कांग्रेस के साथ-साथ इंडिया ब्लॉक की पार्टियां इस बात से नाराज हैं कि परंपरा को तोड़कर 8 बार के कांग्रेस सांसद के. सुरेश की जगह 7 बार के बीजेपी सांसद भ्रातृहरि मेहताब को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है.

महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने की विपक्ष ने कड़ी आलोचना की है. इस बीच, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा है कि महताब लगातार सात बार के लोकसभा में चुनकर आ रहे हैं. वहीं, सुरेश 1998 और 2004 में चुनाव हार गए थे, जिस कारण उनका मौजूदा कार्यकाल निचले सदन में लगातार चौथा कार्यकाल हुआ. इससे पहले, वह 1989, 1991, 1996 और 1999 में लोकसभा के लिए चुने गए थे.

आज क्या होगा लोकसभा में

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में महताब को लोकसभा के अस्थाई अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाएंगी.
  • इसके बाद महताब संसद भवन पहुंचेंगे. 11 बजे से लोकसभा की कार्यवाही शुरू होगी.
  • कार्यवाही की शुरुआत में, कुछ क्षणों के लिए मौन रखा जाएगा.
  • लोकसभा महासचिव निर्वाचित सदस्यों की सूची सदन के पटल पर रखेंगे.
  • महताब लोकसभा के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सदन की सदस्यता की शपथ लेने का आग्रह करेंगे.
  • इसके बाद प्रोटेम स्पीकर, राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त अध्यक्षों की समिति को शपथ दिलाएंगे जो 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होने तक सदन की कार्यवाही चलाने में उनकी सहायता करेगी.

Read Also : Protem Speaker: भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाये जाने पर बवाल, संबित पात्रा ने कांग्रेस को दिया करारा जवाब

संसद का सत्र कब तक चलेगा

  • अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से यानी आज से शुरू हो रहा है. नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी.
  • 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा.
  • 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी.
  • राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा 28 जून को शुरू होगी.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2 या 3 जुलाई को चर्चा पर जवाब देने की उम्मीद है.
Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel