26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Plane Crash Video: गुजरात में विमान हादसे का खौफनाक वीडियो आया सामने, पायलट की मौत

Plane Crash Video: गुजरात के अमरेली में भीषण विमान दुर्घटना हुआ, जिसमें एक पायलट की मौत हो गई. शास्त्री नगर इलाके में प्रशिक्षण के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे के बाद विमान के परखच्चे उड़ गए. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं. बचाव कार्य में स्थानीय लोगों ने भी मदद की.

Plane Crash Video: गुजरात अमरेली में विमान हादसे पर फायर ऑफिसर एचसी गढ़वी ने कहा, “हमें दोपहर करीब 12:52 बजे विमान दुर्घटना की सूचना मिली. सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची. हमने आग पर काबू पा लिया. विमान के पायलट को अंदर देखा गया. पायलट को अस्पताल भेजा गया. दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई.”

विजन फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का था प्रशिक्षण विमान

डिप्टी एसपी चिराग देसाई ने बताया, “अमरेली स्थित विजन फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का एक प्रशिक्षण विमान आज शास्त्री नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान को अनिकेत महाजन उड़ा रहे थे, जिनकी दुर्घटना में मौत हो गई.”

विमान पहले पेड़ पर गिरा

विमान पहले एक पेड़ पर गिरा और उसके बाद एक खाली जमीन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अमरेली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजय खरात ने बताया कि अमरेली शहर के गिरिया रोड इलाके में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अज्ञात कारणों से एक विमान एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे प्रशिक्षु पायलट की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि विमान में पायलट अकेले थे और विमान ने अमरेली हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. खरात ने बताया कि शास्त्री नगर इलाके के निकट दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई और वह लपटों में घिर गया.

आकस्मिक मौत का मामला दर्ज

एसपी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अग्निशमन अधिकारी एससी गढ़वी ने बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने और उसमें आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय अग्निशमन विभाग की चार टीमें शास्त्रीनगर पहुंचीं. उन्होंने कहा, “हालांकि विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, लेकिन इसमें कोई अन्य व्यक्ति हताहत नहीं हुआ, क्योंकि यह पहले एक पेड़ पर गिरा और फिर खाली जमीन पर गिरा. हमारी टीमों ने आग पर काबू पा लिया.”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel