PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार पंजाब को आदमपुर एयरबेस पहुंचे. यहां उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय सेना के जवानों की हौसला अफजाई की. उन्होंने जवानों को संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने कहा ‘आतंक के खिलाफ भारत की लक्ष्मण रेखा अब एकदम स्पष्ट है, साफ है. उन्होंने कहा कि अब फिर कोई आतंकवादी हमला हुआ तो भारत जवाब देगा, पक्का जवाब देगा. भारत घर में घुसकर मारेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि अब ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल है.’
घर में घुसकर मारेंगे, बचने का नहीं देंगे मौता- पीएम मोदी
आदमपुर एयर बेस में जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की सेना, वायुसेना और नौसेना ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी. आपने पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया है कि पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है, जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें. हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे. हमारे ड्रोन्स, हमारी मिसाइलों के बारे में सोचकर तो पाकिस्तान को कई दिनों तक नींद नहीं आएगी.
पीएम मोदी ने खोली पाकिस्तान की पोल
मंच पर खड़े होकर पीएम मोदी ने पाकिस्तान प्रोपेगेंडा की पोल खोल दी. दरअसल पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके हमले में एस- 400 डिफेंस मिसाइल सिस्टम तबाह हो गया है. लेकिन पीएम मोदी जहां खड़े होकर भाषण दे रहे थे उसके पीछे यह S-400 डिफेंस सिस्टम और मिग-29 जेट खड़े थे. इस तस्वीर का स्पष्ट मतलब था कि पाकिस्तान के दावे खोखले हैं.
पीएम मोदी ने दिया पाकिस्तान और आतंकवादियों को दिया कड़ा संदेश
मंच पर खड़े होकर पीएम मोदी ने पाकिस्तान और आतंकवादियों को साफ संदेश दिया. पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान में ऐसी कोई जगह नहीं जहां आतंकवादी छिप कर महफूज रह सकें. उन्होंने कहा कि हम घर घुसकर मारेंगे. आतंकियों को बचने तक का मौका नहीं मिलेगा. पीएम मोदी ने सेना को संबोधित करते कहा कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से सेना ने देश का आत्मबल बढ़ाया है, देश को एकता के सूत्र में बांधा है और आपने भारत की सीमाओं की रक्षा की है. आपने भारत के स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी है. आपने जो किया है, जो अभूतपूर्व है, अकल्पनीय है, अद्भुत है.