PM Modi on Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा का जवाब देते हुए लोकसभा में कांग्रेस पर चुन-चुनकर हमला बोला. उन्होंने कहा- “कुछ लोग भारतीय सेना के बयान पर विश्वास नहीं करके पाकिस्तान के झूठ एवं प्रचार को आगे बढ़ा रहे हैं.” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “एक तरफ भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है, वहीं कांग्रेस मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर होती जा रही है. दुर्भाग्य से, कांग्रेस पाकिस्तान से मुद्दे आयात कर रही है.”
सशस्त्र बलों का विरोध करना कांग्रेस का पुराना रवैया : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “सशस्त्र बलों का विरोध करना और उनके प्रति नकारात्मकता कांग्रेस का पुराना रवैया रहा है… पाकिस्तान के सभी बयानों और यहां हमारा विरोध करने वालों के बयानों को उठा लीजिए, वे फुल स्टॉप और कोमा के साथ बिल्कुल एक जैसे हैं… देश हैरान है कि कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है. वे इस बात का सबूत मांगने की हिम्मत करते हैं कि पहलगाम के हमलावर पाकिस्तान से थे…”
#WATCH | PM Narendra Modi says, "The country is surprised that Congress has given a clean chit to Pakistan. They are saying that the terrorists of Pahalgam were from Pakistan. Give us proof of this. Pakistan is also demanding the same thing that Congress is making…" pic.twitter.com/s68wutsuYv
— ANI (@ANI) July 29, 2025
कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा बताया
कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे द्वारा कल लोकसभा में दिए गए उस बयान पर, जिसे अब हटा दिया गया है, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “…उन्हें यह कहलवाने के लिए मजबूर किया गया कि ऑपरेशन सिंदूर एक ‘तमाशा’ था. यह आतंकवादियों द्वारा मारे गए 26 लोगों के घावों पर तेजाब डालने जैसा है.”
कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश हैरान है कि कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है. वे कह रहे हैं कि पहलगाम के आतंकवादी पाकिस्तान से थे. हमें इसका सबूत दीजिए. पाकिस्तान भी वही मांग कर रहा है जो कांग्रेस कर रही है.”
वाह रे बयान बहादुरों!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आतंकवादी रो रहे हैं, उनके आका रो रहे हैं और उन्हें रोता देख, यहां भी कुछ लोग रो रहे हैं. उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान एक खेल खेलने की कोशिश की, वह काम नहीं आया. हवाई हमले के दौरान, उन्होंने एक और खेल खेलने की कोशिश की. वह भी काम नहीं आया. जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ, तो उन्होंने एक नई रणनीति अपनाई – “आप रुक क्यों गए?”…वाह रे बयान बहादुरों! आपको विरोध करने के लिए एक या दूसरे बहाने की आवश्यकता होती है. इसलिए, केवल मैं ही नहीं, बल्कि पूरा देश आप पर हंस रहा है.”
9 मई की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझे फोन किया था : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “9 मई की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझसे बात करने की कोशिश की. उन्होंने एक घंटे तक कोशिश की, लेकिन मैं अपनी सेना के साथ मीटिंग में था, इसलिए मैं उनका फोन नहीं उठा सका. बाद में मैंने उन्हें वापस कॉल किया. अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझे फोन पर बताया कि पाकिस्तान बड़ा हमला करने वाला है. मेरा जवाब था कि अगर पाकिस्तान की यही मंशा है तो उसे बहुत नुकसान होगा. अगर पाकिस्तान हमला करता है तो हम बड़ा हमला करके जवाब देंगे. ये मेरा जवाब था.”
ये भी पढ़ें: ‘दुनिया के किसी नेता ने भारत से ऑपरेशन सिंदूर रोकने को नहीं कहा’, राहुल गांधी को पीएम मोदी का जवाब
ये भी पढ़ें: PM Modi on Operation Sindoor: पीएम मोदी की हुंकार, ‘भारत पर हमला हुआ, तो अपनी शर्तों और अपने समय पर देंगे जवाब’
ये भी पढ़ें: Parliament Operation Sindoor Debate: ’22 अप्रैल का बदला सेना ने 22 मिनट में लिया’, विपक्ष पर पीएम मोदी का हमला