PM Modi on Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत ने साबित कर दिया है कि परमाणु ब्लैकमेलिंग अब काम नहीं आएगी और न ही भारत इस परमाणु ब्लैकमेलिंग के आगे झुकेगा. पाकिस्तान के एयरबेस और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है. और आज तक, उनके कई एयरबेस आईसीयू में हैं.”
#WATCH | Discussion on Operation Sindoor | PM Narendra Modi says, "#OperationSindoor makes it clear that India has decided on 3 points. 1) If there is a terrorist attack on India, we will respond in our own method, on our conditions and on our time. 2) No nuclear blackmail would… pic.twitter.com/GwcUKVSvFw
— ANI (@ANI) July 29, 2025
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया. कोई सोच भी नहीं सकता कि कोई वहां तक पहुंच सकता है. बहावलपुर, मुरीदके को भी जमींदोज कर दिया गया है. हमारी सेना ने आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. तीसरा पहलू, हमने पाकिस्तान की परमाणु धमकी को झूठा साबित कर दिया है. भारत ने साबित कर दिया है कि अब परमाणु ब्लैकमेलिंग नहीं चलेगी और न ही भारत इस परमाणु ब्लैकमेलिंग के आगे झुकेगा. चौथा पहलू, भारत ने अपनी तकनीकी क्षमता का परिचय दिया है. उसने पाकिस्तान के सीने पर सटीक वार किया है. पाकिस्तान के एयरबेस और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है. और आज की तारीख में, उनके कई एयरबेस ICU में हैं.
ये भी पढ़ें: Parliament Operation Sindoor Debate: ’22 अप्रैल का बदला सेना ने 22 मिनट में लिया’, विपक्ष पर पीएम मोदी का हमला
पहली बार दुनिया ने आत्मनिर्भर भारत की ताकत को पहचाना : पीएम मोदी
यह तकनीक आधारित युद्ध का युग है. अगर हमने पिछले 10 सालों में की गई तैयारियों को पूरा नहीं किया होता, तो हम कल्पना कर सकते हैं कि तकनीक के इस युग में हमें कितना नुकसान हो सकता था. पांचवां पहलू- ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहली बार दुनिया ने आत्मनिर्भर भारत की ताकत को पहचाना. भारत में बने ड्रोन, मिसाइलों ने पाकिस्तान की हथियार प्रणाली की पोल खोल दी.”
ये भी पढ़ें: ‘सरकार ने पाक के सामने सरेंडर किया, लड़ने की इच्छाशक्ति नहीं,’ राहुल गांधी ने केंद्र पर उठाया सवाल
यह भी पढ़ें : Amit Shah Angry: ‘भारत के विदेश मंत्री पर भी भरोसा नहीं…’ लोकसभा में विपक्ष पर भड़के अमित शाह, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session : राहुल गांधी जवाब दें कांग्रेस सरकार के दौरान आतंकवादी क्यों भागे, शाह का हमला
ये भी पढ़ें: Operation Mahadev : संसद में बोले अमित शाह- पहलगाम हमले के दोषी तीनों आतंकियों को मार गिराया गया
ये भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session: पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकवादी मारे गए, राज्यसभा में बोले राजनाथ सिंह