India Pakistan War: पाकिस्तानी अटैक के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक्टिव हो गए हैं. उन्होंने आपात बैठक बुलाई है. बैठक में एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद हैं. डोभाल ने पीएम मोदी को पाकिस्तानी हमले की पूरी जानकारी दे रहे हैं.
India Pakistan War: राजनाथ सिंह ने भी की पीएम मोदी से बात
पाक अटैक के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है. रक्षा मंत्री ने पीएम को पाकिस्तानी हमले के बारे में पूरी जानकारी दी है.
पाकिस्तान का हर हमला नाकाम
भारत ने पाकिस्तानी हमले को पूरी तरह से नाकाम कर दिया है. पाकिस्तान के सभी 8 मिसाइलों को मार गिराया. जबकि कई ड्रोनों को भी ढेर कर दिया है. हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ ने ट्वीट किया, “जम्मू और कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य स्टेशनों को पाकिस्तान द्वारा मिसाइलों और ड्रोन का उपयोग करके निशाना बनाया गया. कोई नुकसान नहीं हुआ. भारतीय सशस्त्र बलों खतरे को बेअसर कर दिया गया.”
देश भर के सभी एयरलाइनों और हवाई अड्डों की बढ़ाई गई सुरक्षा
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने देश भर के सभी एयरलाइनों और हवाई अड्डों को सुरक्षा उपाय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. सभी हवाई अड्डों पर सभी यात्रियों की सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग (एसएलपीसी) की जाएगी. टर्मिनल बिल्डिंग में आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. तदनुसार एयर मार्शल की तैनाती की जाएगी.
भारत ने पाकिस्तान के 8 मिसाइलों को मार गिराया
पाकिस्तान ने नापाक हरकत करते हुए गुरुवार देर शाम सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया पर 8 मिसाइलें दागीं. सभी को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया. S400 ने पाकिस्तानी ड्रोन को भी मार गिराया गया है.