22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम आवास पर चली 2 घंटे मीटिंग, रक्षा मंत्री और तीनों सेना प्रमुख रहे मौजूद

PM Modi High Level Meeting : भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल बैठक की अध्यक्षता की. यह बैठक करीब दो घंटे चली.

PM Modi High Level Meeting : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर के अलावा शीर्ष अधिकारियों के साथ रविवार को एक हाई लेवल बैठक की अध्यक्षता की. यह अहम बैठक करीब दो घंटे चली. यह बैठक सैन्य कार्रवाई रोकने पर भारत और पाकिस्तान के बीच सहमति बनने के एक दिन बाद हुई. बैठक के बीच में ही वायुसेना ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है. इसके बारे में और जानकारी जल्द दी जाएगी.

बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान और सेना के तीनों अंगों के प्रमुख शामिल हुए. भारत ने पाकिस्तान पर सहमति की शर्तों का उल्लंघन करने का शनिवार रात आरोप लगाया था और उससे इस तरह के उल्लंघन से बचने के लिए उचित कदम उठाने तथा स्थिति से ‘गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ निपटने का आह्वान किया था. स्थिति अब शांत हो गई है लेकिन कई सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग कई दिनों तक जारी रही गोलाबारी और ड्रोन संबंधी घटनाओं के कारण अब भी आशंकित हैं.

यह भी पढ़ें : Operation Sindoor : घुटनों पर आया पाकिस्तान, पढ़ें 6 मई की रात से 10 मई के बीच क्या–क्या हुआ

ब्रह्मोस टूटती है दुश्मन पर कहर बनकर : राजनाथ सिंह

इस बैठक के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में ‘ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटिग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी’ का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन किया. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस दुश्मन पर कहर बनकर टूटती है. सिंह ने कहा, “…आज नेशनल टेक्नोलॉजी डे है. 1998 में इसी दिन अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में हमारे वैज्ञानिकों ने पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था और दुनिया को भारत की ताकत दिखाई थी. वह परीक्षण हमारे वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, रक्षा कर्मियों और कई अन्य हितधारकों के अथक प्रयासों का परिणाम था.”

राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना ने पहलगाम मे मारे गए लोगों को इंसाफ दिलाया. उन्होंने कहा कि सेना की धमक रावलपिंडी तक पहुंची.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel