22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM मोदी को मिला साइप्रस का सर्वोच्च सम्मान, देखें वीडियो

PM Modi In Cyprus:पीएम मोदी को साइप्रस में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया है.लिमासोल में आयोजित सम्मेलन में भारत की आर्थिक प्रगति को वैश्विक मंच पर रखा गया.

PM Modi In Cyprus: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साइप्रस की धरती से एक बार फिर भारत की बढ़ती वैश्विक ताकत का एहसास कराया है. रविवार को साइप्रस के लिमासोल शहर में आयोजित एक व्यावसायिक गोलमेज सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर अग्रसर है. इस सम्मेलन में साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडूलाइड्स भी मौजूद रहे.

इस खास अवसर पर साइप्रस सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III’ से सम्मानित किया. यह सम्मान भारत-साइप्रस संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण संकेत माना जा रहा है.

भारत के लिए बदलावों का दशक: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले एक दशक में भारत में हुए आर्थिक और संरचनात्मक सुधारों ने देश को एक नई दिशा दी है. उन्होंने कहा,“भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा. उन्होंने जीएसटी, कॉरपोरेट टैक्स में कटौती, कानूनी सुधार, और डिजिटल क्रांति जैसे कदमों को भारत की सफलता की प्रमुख वजह बताया.

भारत-साइप्रस सहयोग को मिलेगा नया आयाम

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और साइप्रस के बीच व्यापार, डिजिटल भुगतान, स्टार्टअप्स, पर्यटन, रक्षा और लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने भारत की UPI प्रणाली को वैश्विक बदलाव का हिस्सा बताया और बताया कि विश्व के 50% डिजिटल ट्रांजेक्शन अब भारत में हो रहे हैं.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel