21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi in Maharashtra: रैली में भीड़ देखकर पीएम मोदी गदगद, कहा- अघाड़ी यानी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

PM Modi in Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में रैली को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान महा अघाड़ी गठबंधन पर कटाक्ष किया.

PM Modi in Maharashtra : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलढाणा जिले में एक रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यहां पहुंची भारी भीड़ दिखाती है कि महाराष्ट्र में भारी बहुमत के साथ फिर महायुति की सरकार बनेगी. बीजेपी का संकल्प पत्र महाराष्ट्र के विकास की गारंटी होगा. उन्होंने सवाल किया कि क्या आप कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को कश्मीर में अनुच्छेद 370 वापस लाने देंगे?

पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें

  1. प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में कहा कि कांग्रेस के शाही परिवार की हमेशा से मानसिकता रही है कि उसका जन्म देश पर शासन करने के लिए ही हुआ है.
  2. पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस ने आजादी के बाद कभी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को प्रगति नहीं करने दी.
  3. प्रधानमंत्री मोदी ने राजीव गांधी के समय के कांग्रेस के एक पुराने विज्ञापन का जिक्र करते हुए कहा कि यह पार्टी के आरक्षण विरोधी रवैये को दर्शाता है.

Read Also : Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र के अखबारों में छाया- ‘एक हैं तो सेफ हैं’

  1. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में आदिवासियों की आबादी करीब 10% है. कांग्रेस आदिवासी समुदाय को जातियों में बांटकर उन्हें कमजोर करना चाहती है. कांग्रेस चाहती है कि आप अंदर ही अंदर लड़ें और आपकी एकता को तोड़ें.
  2. पीएम मोदी ने कहा कि यदि आदिवासी समुदाय जातियों में बंट गया तो इससे उसकी पहचान और ताकत खत्म हो जाएगी. हमें कांग्रेस की साजिश का हिस्सा नहीं बनना है और हमें एकजुट रहना है… एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे…
  1. पीएम मोदी ने कहा कि आपने पिछले 2.5 वर्षों में विकास की दोगुनी गति देखी है. महाराष्ट्र अधिकतम विदेशी निवेश वाला राज्य है. नए हवाई अड्डे और एक्सप्रेसवे हैं. एक दर्जन वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. 100 से अधिक रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है.
  2. पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रपुर के लोग वर्षों से रेल संपर्क की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस और अघाड़ी ने ऐसा नहीं होने दिया. महाराष्ट्र का तेज विकास अघाड़ी की पहुंच से बाहर है. उन्होंने विकास को रोकने में पीएचडी की है. कांग्रेस इसमें डबल पीएचडी है. ‘अघाड़ी यानी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी’…
Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel