26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वंदे भारत एक्सप्रेस को PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, बोले- आम लोगों के सपनों को साकार करना NDA का कर्तव्य

PM मोदी ने आज सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस, आईटी सिटी हैदराबाद को भगवान वेंकटेश्वर तिरुपति बालाजी से जोड़ेगी.

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तेलंगाना पहुंचे है. एयरपोर्ट पर राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. पीएम मोदी ने सबसे पहले सिकंदराबाद-तिरुपति के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. तेलंगाना के सीएम केसीआर (Telangana CM KCR) पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. पीएम मोदी सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ ही आज चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को भी झंडी दिखाएंगे. बताते चलें कि पीएम मोदी 8 और 9 अप्रैल को तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के दौरे पर हैं.

तेलंगाना के नागरिकों के सपनों को साकार करना NDA का कर्तव्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार तेलंगाना के नागरिकों के सपनों को साकार करना अपना कर्तव्य समझती है. पीएम मोदी ने हैदराबाद में कहा कि तेलंगाना पूरे देश में रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों का लाभ पा रहा है. उन्होंने कहा, कोविड-19 महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण दुनिया अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव देख रही है. प्रधानमंत्री ने कहा, भारत अनिश्चितता के इस दौर में उन देशों में से एक है जो बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण में रिकॉर्ड राशि का निवेश कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस साल के बजट में बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए 10 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए.


सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस के बारे में जानिए

सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस तीन महीने के बीच तेलंगाना से शुरू की जाने वाली ये दूसरी वंदे भारत ट्रेन है. सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस, आईटी सिटी हैदराबाद को भगवान वेंकटेश्वर तिरुपति बालाजी से जोड़ेगी. ट्रेन दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को लगभग साढ़े तीन घंटे कम कर देगी और तीर्थयात्रियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी. ट्रेन के दोनों प्रमुख शहरों के बीच सप्ताह में छह दिन चलने की उम्मीद है. ट्रेन सिकंदराबाद से सुबह 11.30 बजे निकलेगी और रात 9 बजे तिरुपति रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. ट्रेन के 8 घंटे 30 मिनट की अवधि में 660.77 किलोमीटर की यात्रा करने का अनुमान है. ट्रेन फिलहाल पहले के मुकाबले 3 घंटे 20 मिनट तेज चल रही है.

जानिए चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस के बारे में

पीएम नरेंद्र मोदी आज एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक समारोह के दौरान चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस, चेन्नई और कोयंबटूर के बीच 6 घंटे 10 मिनट में 495.28 की दूरी तय करेगी. ये ट्रेन तिरुपुर, इरोड और सलेम में रुकेगी. ट्रेन बुधवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी.

100 फीसदी स्वदेशी तकनीक से बनी है वंदे भारत ट्रेन

बताते चलें कि देश में अब तक कुल 11 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन हो रहा है. आज के बाद इनकी संख्या बढ़कर 13 हो जाएगी. सबसे पहले वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच शुरू की गई थी. इसके अलावा, नई दिल्ली-वैष्णो देवी रूट, गांधीनगर-मुंबई रूट, दिल्ली-अब अंदौरा रूट, चेन्नई-मैसूर रूट, नागपुर-बिलासपुर रूट, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रूट, विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद, मुंबई-साईनगर शिर्डी, मुंबई सोलापुर एवं भोपाल दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन दौड़ रही है. वंदे भारत ट्रेन 100 फीसदी स्वदेशी तकनीक से बनी हुई है. यह ट्रेन 100 फीसदी वातानुकूलित है और इसमें ऑटोमेटिक दरवाजे, जीपीएस सिस्टम और वाईफाई आदि जैसी कई सुविधाएं मौजूद है.

Samir Kumar
Samir Kumar
More than 15 years of professional experience in the field of media industry after M.A. in Journalism From MCRPV Noida in 2005

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel