PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव के सिलवासा में नमो अस्पताल का उद्घाटन किया. फिलहाल अस्पताल के प्रथम चरण का उद्घाटन हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि 450 बिस्तरों वाले इस अस्पताल के निर्माण पर 460 करोड़ रुपये की लागत आई है. इससे केंद्र शासित प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार होगा. एक अधिकारी ने बताया कि यह अस्पताल क्षेत्र के लोगों, विशेषकर आदिवासी समुदायों को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवा देगा.
सिलवासा को मिल रही है नई पहचान- पीएम मोदी
दादरा और नगर हवेली के सिलवासा में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “आज सिलवासा और इस राज्य को एक आधुनिक पहचान मिल रही है. यह एक ऐसा शहर बन गया है जहां हर जगह से लोग रहते हैं. यहां का महानगरीय मिजाज दिखाता है कि कैसे यहां नए अवसरों का विकास हुआ है, और वह भी तेज गति से. दादरा और नगर हवेली दमन और दीव हमारे लिए सिर्फ केंद्र शासित प्रदेश नहीं हैं, बल्कि हमारा गौरव और विरासत हैं.”
करोड़ों की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दादरा और नगर हवेली के सिलवासा में 2,587 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया
पीएम मोदी ने सौंपा नियुक्ति पत्र
इस मौके पर पीएम मोदी ने दादरा और नगर हवेली के सिलवासा में सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दादरा तथा नगर हवेली और दमन व दीव की दो दिन की यात्रा हैं. पीएम मोदी गुजरात के सूरत और नवसारी तथा दमन के सिलवासा में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. इसी कड़ी में आज उन्होंने नमो अस्पताल (पहले चरण) का उद्घाटन किया. कल पीएम मोदी नवसारी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी पच्चीस हजार से अधिक स्व-सहायता समूहों की ढाई लाख महिलाओं को सहायता राशि देंगे.