22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi: सिलवासा में पीएम मोदी ने किया ‘नमो अस्पताल’ का उद्घाटन, करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की दी सौगात

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव के सिलवासा में नमो अस्पताल के पहले चरण का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने सिलवासा में 2,587 करोड़ रुपये की लागत वाली की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया.

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव के सिलवासा में नमो अस्पताल का उद्घाटन किया. फिलहाल अस्पताल के प्रथम चरण का उद्घाटन हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि 450 बिस्तरों वाले इस अस्पताल के निर्माण पर 460 करोड़ रुपये की लागत आई है. इससे केंद्र शासित प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार होगा. एक अधिकारी ने बताया कि यह अस्पताल क्षेत्र के लोगों, विशेषकर आदिवासी समुदायों को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवा देगा.

सिलवासा को मिल रही है नई पहचान- पीएम मोदी

दादरा और नगर हवेली के सिलवासा में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “आज सिलवासा और इस राज्य को एक आधुनिक पहचान मिल रही है. यह एक ऐसा शहर बन गया है जहां हर जगह से लोग रहते हैं. यहां का महानगरीय मिजाज दिखाता है कि कैसे यहां नए अवसरों का विकास हुआ है, और वह भी तेज गति से. दादरा और नगर हवेली दमन और दीव हमारे लिए सिर्फ केंद्र शासित प्रदेश नहीं हैं, बल्कि हमारा गौरव और विरासत हैं.”

करोड़ों की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दादरा और नगर हवेली के सिलवासा में 2,587 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

पीएम मोदी ने सौंपा नियुक्ति पत्र

इस मौके पर पीएम मोदी ने दादरा और नगर हवेली के सिलवासा में सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दादरा तथा नगर हवेली और दमन व दीव की दो दिन की यात्रा हैं. पीएम मोदी गुजरात के सूरत और नवसारी तथा दमन के सिलवासा में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. इसी कड़ी में आज उन्होंने नमो अस्पताल (पहले चरण) का उद्घाटन किया. कल पीएम मोदी नवसारी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी पच्चीस हजार से अधिक स्व-सहायता समूहों की ढाई लाख महिलाओं को सहायता राशि देंगे.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel