22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीण भारत में बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, प्रधानमंत्री ने सुझाया बचाव का रास्ता

Pm modi meeting with cms Modi meeting on Covid/ Corona Pm Modi live Narendra Modi प्रधानमंत्री ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर को रोकना बेहद जरूरी है. प्रधानमंत्री ने यह चिंता इसलिए भी जाहिर की है कि कई राज्यों में कोरोना के मामले अब शहर से होकर गांव की तरफ बढ़ रहे हैं. पंजाब में कोरोना के मरीज शहरों में ज्यादा हैं, लेकिन मौतें सर्वाधिक ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही हैं.

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति चिंताजनक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में चिंता जाहिर की है कि संक्रमण गांवों तक पहुंचा तो हालात और गंभीर हो जायेंगे. महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली सहित कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्रधानमंत्री ने चिंता जाहिर की है कि कोरोना संक्रमण अगर गावों तक पहुंचा तो नियंत्रण में परेशानी होगी.

क्यों गंभीर हो सकते हैं गांव में कोरोना संक्रमण के परिणाम

प्रधानमंत्री ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर को रोकना बेहद जरूरी है. प्रधानमंत्री ने यह चिंता इसलिए भी जाहिर की है कि कई राज्यों में कोरोना के मामले अब शहर से होकर गांव की तरफ बढ़ रहे हैं. पंजाब में कोरोना के मरीज शहरों में ज्यादा हैं, लेकिन मौतें सर्वाधिक ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही हैं.

यह एक संकेत है कि अगर संक्रमण गावों में फैला तो हालात क्या होंगे. ग्रामीण भारत में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति क्या है, क्या कोरोना संक्रमितों के उचित इलाज की व्यस्था है. पंजाब में सामने आये आंकड़े ना सिर्फ पंजाब की बल्कि देश के ग्रामीण स्वास्थ्य स्थिति का परिचय दे रहे हैं. शहरी क्षेत्र में जहां मृत्यु दर 45.50 फीसद है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में 54.50 फीसद है.

Also Read: NOTA को मिले ज्यादा वोट तो क्या करना चाहिए, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग से पूछा ?

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू ने इसके पीछे एक और वजह भी बतायी है उनका कहना है कि ग्रामीण लोग इलाज के लिए देर से पहुंचते हैं. वह तबतक अस्पताल नहीं जाते तबतक उन्हें गंभीर परेशानी नहीं होती.

प्रधानमंत्री ने दिखाया रास्ता, छोटे शहरों में बढ़ायें टेस्टिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण के मुद्दे पर मुख्यमंत्रियों से हुई बातचीत में कहा है कि छोटे शहरों में टेस्टिंग बढ़ानी होगी. देश के 70 जिलों में ये वृद्धि 150 प्रतिशत से ज्यादा है. हमें कोरोना की इस उभरती हुई “सेकंड पीक” को तुरंत रोकना होगा. प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से अपील की है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन करने के लिए सख्ती बरतने की अपील की है.

Also Read: 2 फीट के अजीम को आने लगे हैं शादी के खूब ऑफर, बॉलीवुड से भी आया बुलावा

प्रधानमंत्री ने कहा है कि हमें अपने अनुभवों से सीखना होगा औऱ उनका इस्तेमाल करना होगा. प्रधानमंत्री ने कहा है कि इस पर सोचना चाहिए कि आखिर कुछ क्षेत्रों में ही टेस्टिंग और टीकाकरण कम क्यों हो रहा है. हमें जहां जरूरी हो माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन बनाने के विकल्प पर भी काम करना चाहिए.

PankajKumar Pathak
PankajKumar Pathak
Senior Journalist having more than 10 years of experience in print and digital journalism.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel