25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वायुसेना की  ताकत देख कांप उठा आतंकवाद! डेटा और ड्रोन से दुश्मन को दी मात

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस में संबोधन करते हुए जवानों का हौसला बढ़ाया. साथ ही देश जवानों की ताकत की सराहना करते हुए आतंकवादियों को यह संदेश दिया है कि भारत न केवल आतंकवाद के खिलाफ कड़ा है, बल्कि उनके उठाए हर एक कदम का भारत कड़ा जवाब देगा.

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को आदमपुर एयरबेस पर जवानों से मिलने पहुंचे हैं. जहां इन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाया और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए जवानों को बधाई दी. भारतीय सेना की ताकत और बहादुरी की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना न केवल दुश्मनों को हथियारों से, बल्कि ड्रोन और डेटा का भी इस्तेमाल कर मारने में माहिर हो गई है.

भारत द्वारा पहलगाम हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया है, जिसके तहत 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया गया. इस हमले में 100 आतंकवादी मारे गए.

पीएम मोदी ने खोली पाकिस्तान की पोल

मंच पर खड़े होकर पीएम मोदी ने पाकिस्तान प्रोपेगेंडा की पोल खोल दी. दरअसल पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके हमले में एस- 400 डिफेंस मिसाइल सिस्टम तबाह हो गया है. लेकिन पीएम मोदी जहां खड़े होकर भाषण दे रहे थे उसके पीछे यह S-400 डिफेंस सिस्टम और मिग-29 जेट खड़े थे. इस तस्वीर का स्पष्ट मतलब था कि पाकिस्तान के दावे खोखले हैं.

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel