PM MOdi In Adampur: आदमपुर एयरबेस में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना का हौसला बढ़ाया. पीएम मोदी ने कहा, आपके पराक्रम से ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान एक खास कैप पहन रखी थी. उस कैप में त्रिशूल और बाज बना हुआ दिख रहा है. यह वेस्टर्न एयर कमांड की टोपी है. जो सैन्य प्रतीक, भारतीय सेना की रक्षा शक्ति, वीरता का प्रतीक है.
पीएम मोदी ने जो सैन्य टोपी पहनी, पाकिस्तान के लिए है खास मैसेज
पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस में सेना के जवानों से मुलाकात के दौरान जो कैप पहनी वो पाकिस्तान को खास मैसेज है. यह कैप भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान बड़ी भूमिका निभाने वाली पश्चिमी वायु कमान की ताकत का प्रतीक है. यह वही कमांड है, जिसने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई. अपनी सीमा में रहते हुए पाकिस्तान और POK में 9 आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया.
वेस्टर्न एयर कमांड क्या है?
वेस्टर्न एयर कमांड (Western Air Command – WAC) भारतीय वायु सेना का एक महत्वपूर्ण कमांड है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. यह भारतीय वायु सेना का सबसे महत्वपूर्ण कमांड है. इसमें 16 एयरबेस शामिल हैं. इसका प्रमुख काम भारत की हवाई रक्षा करना है. जिसमें जम्मू और कश्मीर से लेकर राजस्थान तक का क्षेत्र आता है. साथ ही हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, नई दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश भी शामिल हैं. वेस्टर्न एयर कमांड का मुख्य उद्देश्य भारत की पश्चिमी सीमाओं, खासकर पाकिस्तान से लगने वाली सीमा पर मजबूती बनाए रखना और रणनीतिक ऑपरेशनों को अंजाम देना है.
जवानों से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट
आदमपुर एयरबेस में भारतीय जवानों से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला. साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था. सशस्त्र बल हमारे देश के लिए जो भी करते हैं, उसके लिए भारत उनका सदा आभारी रहेगा.”