25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi: बहावलपुर-मुरीदके टेररिज्म के यूनिवर्सिटी, दुनिया के बड़े आतंकी हमलों से जुड़े तार

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पाकिस्तान और आतंकवाद को कड़ा संदेश दिया. बहावलपुर और मुरीदके को ग्लोबल टेररिज्म की यूनिवर्सिटी बताते हुए पीएम ने भारतीय सेना के साहस और उसके ऑपरेशन सिंदूर को सलाम किया. पहलगाम हमले का जवाब देते हुए भारत ने आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए और पाकिस्तान को चेतावनी दी गई.

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 12 मई 2025 को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में आतंकियों और उसके आका पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि अब कोई भी आतंकी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने अपने संबोधन में भारतीय सेना और सशस्त्र बलों के शौर्य और उनके द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तारीफ करते हुए सलामी दी. उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि आतंकवाद को सीने में छुपाने वाले पाकिस्तान के साथ अब कोई रहमदिली नहीं दिखाई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, ‘बहावलपुर और मुरीदके ग्लोबल टेररिज्म के यूनिवर्सिटीज हैं. दुनिया के सभी बड़े आतंकी हमलों से उनके तार जुड़े हुए हैं.’

भारत ने खींची एक नई लकीर

पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने एक नई लकीर खींच दी है. उन्होंने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर ये सिर्फ नाम नहीं है, ये देश के कोटि-कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है. 6 मई की देर रात और 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है.’’

भारतीय सेनाओं का पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर, उनके प्रशिक्षण केंद्रों पर सटीक प्रहार किया. उन्होंने कहा, ‘‘आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है. लेकिन, जब देश एकजुट होता है, राष्ट्र प्रथम की भावना से भरा होता है, राष्ट्र सर्वोपरि होता है, तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं, परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं.’’

पहलगाम में धर्म पूछकर मासूमों को मारना आतंक का विभत्स चेहरा

प्रधानमंत्री ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई थी, उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया था. उन्होंने अत्यंत पीड़ा के साथ कहा, ‘‘छुट्टियां मना रहे निर्दोष-मासूम नागरिकों को धर्म पूछकर, उनके परिवार के सामने, उनके बच्चों के सामने, बेरहमी से मार डालना, ये आतंक का बहुत विभत्स चेहरा था, क्रूरता थी. ये देश के सद्भाव को तोड़ने की घिनौनी कोशिश भी थी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से ये पीड़ा बहुत बड़ी थी.’’

भारत की सेनाओं को पूरी छूट दी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी. और आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है.’’

इसे भी पढ़ें: हमने पाकिस्तान के सीने में बसे आतंकियों के ठिकानों को खंडहर बना दिया: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने रखा ऑपरेशन सिंदूर का नाम

सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों और आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए सशस्त्र बलों द्वारा जो अभियान चलाया जाना था, उसका नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखने वाले व्यक्ति खुद प्रधानमंत्री मोदी थे. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 22 निर्दोष लोगों को उनके परिजनों के समक्ष निर्ममता से मार डाला था.

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले- ‘हर आतंकी संगठन जानता है हमारी बहनों, बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम’

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel