22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi की सुरक्षा करने वाले SPG कमांडो को कितनी मिलती है सैलरी? जानें डिटेल में

PM Modi SPG Gaurds Salary: SPG के कमांडो और अधिकारियों का वेतन और भत्ते उनके कड़ी मेहनत और कठिन ड्यूटी के अनुकूल होते हैं. वे अपनी जान की बाजी लगाकर प्रधानमंत्री और उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं. हालांकि, इस पद पर तैनाती के लिए चयन प्रक्रिया बहुत कठिन होती है. आइए आज SPG को मिलने वाले सैलरी के बारे में आपको बताते है.

PM Modi SPG Gaurds Salary: भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा Special Protection Group (SPG) के पास होता है. जिसे देश के सबसे संवेदनशील सुरक्षा दलों में से एक माना जाता है. SPG के कर्मियों का वेतनमान उनके पद, अनुभव और सर्विस एक्सपीरियंस के आधार पर अलग-अलग होता है. SPG में तैनात अधिकारियों का वेतन 8 लाख रुपये से लेकर 12 लाख रुपये वार्षिक तक हो सकता है, जो उनके रैंक और अनुभव पर निर्भर करता है. हालांकि, SPG के उच्च पदों, जैसे सुरक्षा इंचार्ज या निदेशक का वेतन सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं होता है क्योंकि यह जानकारी गोपनीयता के दायरे में आती है.

SPG कमांडो को कितना मिलता है वेतन

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात कमांडो का वेतन उनकी सेवा और अनुभव पर आधारित होता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक SPG कमांडो का मासिक वेतन 84,236 रुपये से लेकर 2,39,457 रुपये तक हो सकता है. इस वेतन में अनुभव और रैंक के आधार पर भिन्नता होती है. इसके अलावा, कमांडो को कई प्रकार के भत्ते भी मिलते हैं, जैसे विशेष भत्ते, जोखिम भत्ता और अन्य लाभ. 11 से 20 साल के अनुभव वाले SPG सुरक्षा अधिकारियों का वार्षिक वेतन 8 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच हो सकता है.

ड्रेस अलाउंस और अन्य मिलने वाले लाभ

SPG कमांडो को उनके ऑपरेशनल ड्यूटी के लिए ड्रेस अलाउंस भी मिलता है. ऑपरेशनल ड्यूटी पर तैनात कमांडो को हर वर्ष 27,800 रुपये का ड्रेस अलाउंस मिलता है, जबकि नॉन ऑपरेशनल ड्यूटी पर तैनात कमांडो को 21,225 रुपये प्रति वर्ष का अलाउंस मिलता है. इसके अलावा, उन्हें कई प्रकार के जोखिम भत्ते और अन्य लाभ भी सरकार द्वारा दिए जाते हैं.

SPG कमांडो बनने के लिए कठिन शर्तें

SPG कमांडो बनने के लिए सरकार ने बहुत ही कठोर शर्तें रखी हैं, जिन्हें पूरा करना हर किसी के लिए संभव नहीं होता. उम्मीदवारों को शारीरिक, मानसिक और शारीरिक दक्षता के लिए कई कठिन परीक्षणों से गुजरना होता है. SPG कमांडो का काम सिर्फ सुरक्षा प्रदान करना ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री और उनके परिवार की सुरक्षा को सुनिश्चित करना भी है, जो देश के सबसे कठिन और संवेदनशील कार्यों में से एक है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel