24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिमिक्री से दुखी PM Modi ने धनखड़ को किया फोन, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा- ’20 साल से सह रहा हूं अपमान’

विपक्षी सांसदों की ओर से किये गये उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. प्रधानमंत्री ने बातचीत के दौरान कहा है कि वह भी बीते 20 सालों से इस तरह का अपमान झेल रहे हैं. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने जगदीप धनखड़ की नकल उतारी थी.

विपक्षी सांसदों की ओर से किये गये उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. घटना को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर यह बात कही है. धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी ने फोन कर इस घृणित घटना को लेकर दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बातचीत के दौरान यह भी कहा है कि वह भी बीते 20 सालों से इस तरह का अपमान झेल रहे हैं. उपराष्ट्रपति ने कहा कि बीस साल से अपमान और गिना जा रहा है, लेकिन तथ्य यह है कि यह भारत के उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ हो सकता है और वह भी संसद में यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

कुछ लोगों की हरकतें मुझे रोक नहीं पाएंगी- धनखड़
अपनी ट्वीट में पीएम मोदी को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि प्रधान मंत्री, कुछ लोगों की हरकतें मुझे रोक नहीं पाएंगी. अपना कर्तव्य निभा रहा हूं और हमारे संविधान में निहित सिद्धांतों को कायम रख रहा हूं. उन्होंने लिखा कि मैं अपने दिल की गहराई से उन मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध हूं. कोई भी अपमान मुझे अपना रास्ता नहीं बदलने देगा.

टीएमसी सांसद ने की थी मिमिक्री
गौरतलब है कि संसद के शीत सत्र में सदन की सुरक्षा में सेंध मामले को लेकर विपक्ष के सांसद लोकसभा और राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा कर रहे थे. जिसके कारण 141 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया. इसी को लेकर विपक्षी सांसद कल यानी मंगलवार को सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी. उन्होंने उनकी मिमिक्री की. कल्याण बनर्जी की मिमिक्री से उपराष्ट्रपति समेत सत्ता पक्ष के नेता काफी नाराज हुए. उपराष्ट्रपति धनखड़ ने इस घटना को घृणित और शर्मनाक बताया. 

Also Read: मल्लिकार्जुन खरगे बने विपक्ष के ‘पीएम फेस’ तो बीजेपी को कितना होगा नुकसान? जानें विस्तार से

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel