26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

4 दिन, 3 देश! पीएम मोदी का बड़ा दौरा, पहली बार क्रोएशिया जाएंगे भारतीय प्रधानमंत्री, G7 समिट में भी लेंगे हिस्सा

PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 से 18 जून तक चार दिवसीय विदेश दौरे पर जाने वाले हैं. इस दौरान पीएम मोदी कनाडा, साइप्रस और क्रोएशिया की यात्रा करेंगे. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को बयान जारी करके इसकी जानकारी दी.

PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिनों के लिए विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. इस दौरान वह 3 देशों (साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया)की यात्रा करने वाले हैं. विदेश मंत्रालय द्वारा 14 जून को एक आधिकारिक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई. यह दौरा विदेशी नीति और संबंधों को मजबूत बनाने के दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है

साइप्रस से यात्रा की शुरुआत करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री यात्रा के लिए सबसे पहले साइप्रस की राजधानी निकोसिया पहुंचेंगे. साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स ने प्रधानमंत्री मोदी को खास निमंत्रण दिया था. यहां प्रधानमंत्री लिमासोल में व्यापारिक नेताओं से बातचीत करेंगे. साथ ही राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर वार्ता करेंगे. इस यात्रा को राजनीतिक और आर्थिक दृष्टिकोण से एक अहम कदम माना जा रहा है.

कनाडा पहुंचकर पीएम मोदी शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे

यात्रा के दूसरे चरण में पीएम मोदी कनाडा जाएंगे. यहां पीएम मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री यहां दो दिनों तक (16 से 17 जून) रहने वाले हैं. कनाडा के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण से प्रधानमंत्री इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले हैं. इस सम्मेलन में ऊर्जा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और खनिज जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत होगी. सम्मेलन के आउटरीच सत्र में पीएम मोदी शामिल होंगे. इस यात्रा से भारत और कनाडा के बीच संबंधों में सुधार की उम्मीद है.

पहली बार भारतीय प्रधानमंत्री क्रोएशिया का दौरा करेंगे

यात्रा के अंतिम चरण में पीएम मोदी क्रोएशिया जाएंगे. प्रधानमंत्री आंद्रेई प्लेनकोविक के निमंत्रण पर 18 जून को पीएम मोदी क्रोएशिया की यात्रा पर जाने वाले हैं. यह पहली बार होगा जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री क्रोएशिया का दौरा करेगा, जो द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

इस दौरान पीएम मोदी क्रोएशिया के पीएम आंद्रेई प्लेनकोविक के साथ द्विपक्षीय संबंध पर बातचीत करेंगे और क्रोएशिया के राष्ट्रपति जोरान मिलानोविच से मुलाकात करेंगे. इस यात्रा से दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. क्रोएशिया के साथ भारत के संबंधों में यह एक नए अध्याय की शुरुआत हो सकती है.

यह भी पढ़े: Delhi Monsoon Updates : दिल्ली में आंधी-तूफान का अलर्ट, जानें कब पहुंचेगा मानसून

यह भी पढ़े: Shoot at Sight: बांग्लादेश सीमा से सटे असम के धुबरी में बवाल, CM हिमंता ने दिया उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel