PM Modi Visit Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. इस दौरान वह राजातालाब क्षेत्र के मेंहदीगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे और साथ ही करीब 3800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और स्थानीय प्रशासन इसे लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है.
प्रधानमंत्री मोदी का क्या है कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी 11 अप्रैल को सुबह लगभग 9:30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका आगमन बाबतपुर एयरपोर्ट पर होगा, जहां से वह हेलीकाप्टर के माध्यम से मेंहदीगंज पहुंचेंगे. यहां करीब ढाई घंटे तक कार्यक्रम चलने की संभावना है, जिसमें पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे और विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
3800 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
पीएम मोदी इस दौरे में वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों के लिए कुल 3800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इनमें से 1629.13 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाएं जनसभा स्थल से ही जनता को सौंप दी जाएंगी, जिनमें पुलिस लाइन परिसर में तैयार ट्रांजिट हॉस्टल, रामनगर पुलिस बैरक, कुरू में तैयार राजकीय पालीटेक्निक जैसी प्रमुख परियोजनाएं शामिल हैं. इसके अलावा, बाबतपुर के पास एनएच-31 अंडर पास टनल और यनिटी माल समेत 2255.05 करोड़ रुपये की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में भाग लेने वाले लोग
प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में वाराणसी के लगभग 50,000 से अधिक लोग शामिल होंगे. इनमें प्रबुद्ध वर्ग, महिलाएं, किसान, व्यापारी और छात्र आदि शामिल हैं, जो प्रधानमंत्री के संबोधन और परियोजनाओं की घोषणा का लाभ उठाने के लिए वहां उपस्थित होंगे. प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. जनसभा स्थल पर जर्मन हैंगर लगाए जा रहे हैं, साथ ही साफ-सफाई, रंगाई-पोताई और पार्किंग व्यवस्था को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है.