24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी को देखते ही उनके पास आ गया मोर, देखिए खास दोस्ती की शानदार वीडियो

PM MODI, NARENDRA MODI, MODI AND PEACOCK, PM HOUSE, LOK KALYAN MARG: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रकृति प्रेम एक बार फिर सामने आया है. उन्होंने कुदरत से अपने लगाव को दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में उनकी देश के राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ स्पेशल दोस्ती देखने को मिल रही है. यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

PM MODI, NARENDRA MODI, MODI AND PEACOCK, PM HOUSE, LOK KALYAN MARG: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रकृति प्रेम एक बार फिर सामने आया है. उन्होंने कुदरत से अपने लगाव को दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में उनकी देश के राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ स्पेशल दोस्ती देखने को मिल रही है. यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

वह वीडियो में मोर को दाना चुगाते हुए नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी ने ये वीडियो कविता के साथ अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पीएम आवास में पीएम मोदी मोर की अठखेलियों को निहार रहे हैं. वे अलग-अलग स्थानों पर मोर को हाथों से दाना खिला रहे हैं.

https://twitter.com/narendramodi/status/1297445645075136512

वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री आवास पर ही वह मोर रहता है. पीएम मोदी को देखते ही वह मोर उनके पास आ जाता है. कई बार मोर पीएम मोदी के बाग में दिखाई दे चुका है. वीडियो में पीएम मोदी लॉन में टहलते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक कविता भी शेयर की है, जिसमें मोर, भोर, शांति, सुहानापन और मौन की अहमियत बताई है.

भोर भयो, बिन शोर,

मन मोर, भयो विभोर,

रग-रग है रंगा, नीला भूरा श्याम सुहाना,

मनमोहक, मोर निराला.

रंग है, पर राग नहीं,

विराग का विश्वास यही,

न चाह, न वाह, न आह,

गूँजे घर-घर आज भी गान,

जिये तो मुरली के साथ

जाये तो मुरलीधर के ताज.

जीवात्मा ही शिवात्मा,

अंतर्मन की अनंत धारा

मन मंदिर में उजियारा सारा,

बिन वाद-विवाद, संवाद

बिन सुर-स्वर, संदेश

मोर चहकता मौन महकता.

Also Read: Dhoni Retired : सिर्फ पीएम मोदी के लिए महेंद्र सिंह धौनी ने छह महीने बाद किया यह काम !

पीएम मोदी इससे पहले भी अपने प्रकृति प्रेम के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं. इससे पहले वह अपने बगीचे में योगा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel