28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

US Election: डोनाल्ड ट्रंप को PM Modi ने दी बधाई, कहा- ऐतिहासिक जीत पर बधाई मेरे दोस्त 

US Election: पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है. आइए जानते हैं पीएम मोदी ने बधाई संदेश में क्या लिखा है.

US Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी प्रेसिंडेट चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है. PM मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स X पर डोनाल्ड ट्रंप के साथ वाला फोटो शेयर करते हुए लिखते हैं कि इस ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त. पीएम मोदी आगे लिखते हैं कि आइए हम एक साथ मिलकर अपने लोगों की भलाई, वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए एक साथ काम करें.

PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दिए बधाई संदेश में क्या लिखा?

पीएम मोदी एक्स पर बधाई संदेश देते हुए लिखते हैं, “मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने की आशा करता हूं. आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करें और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें.”

क्या कहता है अमेरिकी मीडिया?

फॉक्स न्यूज के अनुसार, ट्रंप ने नॉर्थ कैरोलाइना, विस्कॉन्सिन, पेन्सिलवेनिया, और जॉर्जिया जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में जीत दर्ज कर 270 इलेक्टोरल वोट का लक्ष्य पूरा कर लिया है. विस्कॉन्सिन में ट्रंप को बढ़त मिलने के बाद उनकी जीत तय मानी जा रही है. फिलहाल ट्रंप के पास 267 इलेक्टोरल वोट हैं, जबकि जीत के लिए 270 की जरूरत है. दूसरी ओर, कमला हैरिस 214 वोट पर बनी हुई हैं. खबरें हैं कि हैरिस ने हावर्ड यूनिवर्सिटी का एक भाषण कार्यक्रम भी रद्द कर दिया है, जिससे उनके समर्थक निराश होकर लौटने लगे हैं.

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel