24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lok Sabha Election 2024: NaMoApp से चंदा जुटाने में जुटी BJP, जानें पीएम मोदी ने कितने रुपये दान में दिए

Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गई है. शनिवार को पार्टी ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार वाराणसी सीट से मैदान में उतारा गया है. सूची जारी करने के अगले ही दिन पार्टी चंदा अभियान में जुट गई है.

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने NaMoApp के जरीये पार्टी को दिया चंदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NaMoApp के माध्यम से पार्टी का चंदा दिया. उन्होंने 2000 रुपये दान दिए. डोनेशन के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट भी किया और इसकी जानकारी दी.

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने विकसित भारत के निर्माण के लिए चंदा देने की अपील की

पार्टी को चंदा देने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से भी सहयोग राशि देने की अपील की. पीएम मोदी ने डोनेशन की पर्ची शेयर करते हुए ट्वीट किया और लिखा, मुझे बीजेपी में योगदान देकर और विकसित भारत के निर्माण के हमारे प्रयासों को मजबूत करने में खुशी हो रही है. मैं सभी से NaMoApp के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के लिए दान का हिस्सा बनने का आग्रह करता हूं.

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी सांसद और क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी दिया दान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डोनेशन से पहले सांसद गौतम गंभीर ने भी पार्टी को चंदा दिया. गंभीर ने 1000 रुपये का सहयोग राशि पार्टी को प्रदान किया. गंभीर ने एक्स पर लिखा, मैंने भाजपा को दान देकर, पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के निर्माण के सपने को पूरा करने में अपना योगदान दे रहा हूं. गंभीर ने लोगों से दान करने की अपील करते हुए लिखा, आइए हम सभी आगे आएं और NaMo ऐप का उपयोग करके Donation For Nation Building अभियान में शामिल हों!

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel