27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महुआ का हुआ जिक्र तो मुस्कुराने लगे नरेंद्र मोदी, जानें छत्तीसगढ़ की भूमिका से क्यों प्रभावित हुए प्रधानमंत्री

भूमिका ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया कि किस तरह से वह महुआ का लड्डू बनती हैं, जिसका इस्तेमाल क्षेत्र में खूब किया जा रहा है. बातचीत के दौरान पीएम मोदी महुआ का जिक्र शराब से करते हुए मुस्कुराने लगे. जानें क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूं तो आपने बहुत सी खबर सुनी होगी लेकिन एक खबर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुकी है. दरअसल, पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की. इस दौरान कुछ ऐसा हुसा जिसने प्रधानमंत्री को हंसने पर मजबूर कर दिया. मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ की आदिवासी क्षेत्र की महिलाओं से बात की. उन्होंने इस बातचीत में महुआ से बनाए जाने वाले लड्डू के इस्तेमाल की सराहना की, साथ ही महुआ के शराब का भी जिक्र किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं से बातचीत के दौरान कहा कि जिस तरह से आप लोग मेहनत कर महुआ का लड्डू तैयार करते हैं वो तारीफ के काबिल है. सेहत और आयुर्वेद की नजर में यह कमाल की चीज है.

महिला से पीएम मोदी हुए काफी प्रभावित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ के कांकेर के एक कृषक परिवार से ताल्लुक रखने वाली महिला भूमिका ने बताया कि वह अपने गांव में 29 वन धन ग्रुप समूह में से एक के सचिव के रूप में काम करती हैं और उन्होंने वन धन सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया है. जैसे उज्ज्वला गैस कनेक्शन, जल जीवन, मनरेगा कार्ड, राशन कार्ड और पीएम किसान सम्मान निधि…भूमिका द्वारा सभी सरकारी योजनाओं के नाम याद रखने से पीए मोदी काफी प्रभावित हुए. उन्होंने कहा कि इससे सरकार को लोगों के लिए काम करने में काफी हद तक मजबूती मिलती है. पीएम मोदी ने समय पर राशन की उपलब्धता के बारे में भी सवाल किया. प्रधानमंत्री महिला से इतने प्रभवित हुए कि उन्होंने भूमिका से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी के उनके सोर्स के बारे में पूछा.

Also Read: Ayodhya: पीएम मोदी को अमेरिकी वीजा देने की पैरवी करने वाले डॉक्टर प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल, देखें लिस्ट

महुआ का हुआ जिक्र तो हंसने लगे प्रधानमंत्री

वर्चुअल कार्यक्रम में भूमिका ने पीएम मोदी को बस्तर में हो रहे बदलाव के बारे में जानकारी दी. भूमिका ने पीएम से बातचीत करते हुए बताया कि वह बीएससी की पढ़ाई की है और वह वर्तमान में महुआ का लड्डू और अचार बनाकर स्वसहायता समूह के माध्यम से बेचने के काम में जुटी हुईं हैं. उन्होंने पीएम मोदी को बताया कि किस तरह से वह महुआ का लड्डू बनती हैं, जिसका इस्तेमाल क्षेत्र में खूब किया जा रहा है. बातचीत के दौरान पीएम मोदी महुआ का जिक्र शराब से करते हुए मुस्कुराने लगे, साथ ही कहा कि आपके क्षेत्र में महुआ का इस्तेमाल और किसी चीज के लिए भी होता है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel