22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोले पीएम मोदी- टीम वर्क का नतीजा है तीन राज्यों के चुनावों में बीजेपी को मिली जीत

तीन राज्यों में जीत के बाद बीजेपी उत्साहित है. बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि तीन राज्यों के चुनावों में बीजेपी को मिली जीत जो है वो टीम वर्क का नतीजा है.

संसद सत्र का आज यानी गुरुवार को चौथा दिन है. संसद सत्र के शुरू होने से पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक में भाग लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. बैठक में पीएम मोदी ने राज्य विधानसभा चुनावों के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी शासन के लिए सबसे पसंदीदा पार्टी है. उन्होंने कहा कि तीन राज्यों के चुनावों में बीजेपी को जो जीत मिली है वो टीम वर्क का नतीजा है.

स्वागत है भई स्वागत है…मोदी जी का स्वागत है

बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. बैठक में मौजूद सांसदों ने नारा लगाया- स्वागत है भई स्वागत है…मोदी जी का स्वागत है. बीजेपी संसदीय दल की बैठक में नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खड़े होकर अभिवादन किया. विधानसभा चुनाव में जीत के लिए सम्मानित किया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रधानमंत्री को माला पहनाया और उनका स्वागत किया. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल सहित कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी के सांसद नजर आए.

Undefined
बोले पीएम मोदी- टीम वर्क का नतीजा है तीन राज्यों के चुनावों में बीजेपी को मिली जीत 3

तीन राज्यों में बीजेपी को मिली जीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को तीन राज्यों में बीजेपी की हालिया जीत को टीम भावना का परिणाम करार दिया. आपको बता दें कि पार्टी ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनाव जीता है. जहां मध्य प्रदेश में पहले से ही बीजेपी की सरकार थी. वहीं अन्य दो राज्यों को बीजेपी ने कांग्रेस के हाथों से छिनने का काम किया है.

Also Read: Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित 90 विधायकों में से 72 करोड़पति, भवन बोहरा सबसे अमीर

बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में सांसदों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पार्टी को मिले जनादेश का श्रेय पार्टी सहयोगियों के साथ साझा किया. उन्होंने कहा कि पार्टी को सामूहिक भावना के साथ आगे बढ़ने की जरूरत होगी. हिंदुसतान टाइम्स ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है- नाम न छापने की शर्त पर एक विधायक ने कहा कि मोदी पुराने सांसद हैं. राज्यों में कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास से यह जीत संभव हुई है.

Also Read: Mizoram Election Results 2023: पीएम मोदी ने मिजोरम चुनाव में जीत पर जोरम पीपल्स मूवमेंट को बधाई दी
Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel