22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रुकवा देंगे पीएम मोदी? पुतिन से मुलाकात के बाद जाएंगे कीव

Russia Ukraine War: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन का दौरा करने वाले हैं. इस संबंध में विदेश मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है.

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. इस बीच खबर है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन का दौरा करेंगे. इसकी जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोमवार को दी. रूस के साथ संघर्ष के बाद से यह उनकी पहली यात्रा है. पीएम मोदी की यह यात्रा राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मॉस्को में मुलाकात के करीब एक महीने बाद होगी.

विदेश मंत्रालय ने बताया कि यात्रा का विवरण बाद में साझा किया जाएगा. मीडिया में जो खबरें हैं उसके अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने कीव का दौरा कर सकते हैं. पश्चिमी देशों ने 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण के बाद मास्को पर प्रतिबंध लगा दिए हैं, लेकिन भारत और चीन जैसे मित्र देशों ने उसके साथ व्यापार अभी भी कर रहे हैं.

रूस और यूक्रेन युद्ध के लिए कौन जिम्मेदार?

यूक्रेन के साथ जारी युद्ध में भारत ने रूस को सीधे तौर पर दोषी ठहराने से परहेज किया है. इस युद्ध को मास्को एक विशेष सैन्य अभियान बताता है. अमेरिका ने रूस के साथ भारत के संबंधों पर चिंता जताई है, खासकर ऐसे समय में जब वाशिंगटन बढ़ते चीन के प्रभाव के बीच नई दिल्ली के साथ संबंधों को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है. नई दिल्ली अपने पुराने मित्र रूस के साथ संबंध बरकरार रखते हुए पश्चिम के साथ अपने संबंधों को मजबूत बनाना चाहती है.

रूस के कुर्स्क क्षेत्र में दाखिल होने का क्या है मकसद ?

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस के कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी सैनिकों के दाखिल होने का मकसद वहां एक ‘बफर जोन’ तैयार करना है, ताकि मॉस्को को सीमा पार और हमले करने से रोका जा सके. जेलेंस्की ने कुर्स्क क्षेत्र में 6 अगस्त को शुरू किए गए इस साहसिक अभियान की मंशा पहली बार स्पष्ट रूप से जाहिर की है. पहले उन्होंने कहा था कि अभियान का मकसद सीमावर्ती सुमी क्षेत्र में लोगों को रूस की ओर से लगातार जारी गोलाबारी से बचाना है.

Read Also : जंग हार रहा है रूस..? यूक्रेनी सेना की घुसपैठ के बाद Russia में इमरजेंसी की घोषणा, भारत ने जारी की एडवाइजरी

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel