23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maharashtra Political Crisis: अजित पवार बने एनसीपी अध्यक्ष, शरद पवार को पद से हटाया, उम्र पर कसा तंज

अजित पवार गुट ने एनसीपी और पार्टी चिह्न पर दावा ठोकते हुए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. EC में दायर याचिका में अजित गुट ने दावा किया कि पार्टी कार्यकारिणी की बैठक, जो 30 जून को मुंबई में हुई थी,

महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम तेज से बदल रहे हैं. एनसीपी में बवाल जारी है. अजित पवार और शरद पवार गुट ने एक ही समय पर अलग-अलग बैठक की और शक्ति प्रदर्शन किया. इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गये हैं और शरद पवार को पद से हटा दिया गया है. दरअसल यह दावा चुनाव आयोग में दायर याचिका में अजित गुट ने दावा किया है.

एनसीपी कार्यकारिणी की बैठक में अजित पवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित

अजित पवार गुट ने एनसीपी और पार्टी चिह्न पर दावा ठोकते हुए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. EC में दायर याचिका में अजित गुट ने दावा किया कि पार्टी कार्यकारिणी की बैठक, जो 30 जून को मुंबई में हुई थी, उसमें अजित पवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था और शरद पवार को पद से हटाने का प्रस्ताव पास किया गया था.

अजित पवार ने शरद पवार को रिटायर लेने की दी थी सलाह

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के 53 में से 32 विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मौजूद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बुधवार को अपने 83 वर्षीय चाचा शरद पवार को याद दिलाया कि यह उनके ‘सेवानिवृत्त’ होने का समय है. शक्ति प्रदर्शन करने के लिए उपनगर बांद्रा में आयोजित बैठक में अजित पवार ने कहा, भाजपा में, नेता 75 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हो जाते हैं, आप कब होने जा रहे हैं. अजित (63) ने कहा, हर किसी की अपनी पारी होती है. सबसे सार्थक समय 25 से 75 वर्ष की आयु तक होता है. अजित ने कहा, ‘‘ आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा के) अधिकारी 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत होते हैं। यहां तक कि राजनीति में भी, भाजपा नेताओं की सेवानिवृति की उम्र 75 वर्ष है। आपने लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी का उदाहरण देखा है. अजित पवार ने कहा, आप 83 वर्ष के हैं, क्या आप रुकने नहीं जा रहे हैं? अपना आशीर्वाद दीजिए और हम आपकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना करेंगे.

Also Read: अजित पवार बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री? ‘सामना’ के दावे के बाद राजनीति तेज

अजित पवार ने शरद पवार को देवता तुल्य बताया

अजित पवार ने शरद पवार को देवता तुल्य बताया. उन्होंने कहा, हमारे लिए साहेब (शरद पवार) देवता तुल्य हैं और हमारे मन में उनके लिए काफी सम्मान है. हालांकि उन्होंने शरद पवार पर 2004 में राकांपा का मुख्यमंत्री बनाने का मौका गंवाने का भी आरोप लगाया. अजित पवार ने कहा, 2004 में हमारे पास कांग्रेस से ज्यादा विधायक थे, लेकिन हमारे वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस को मुख्यमंत्री पद लेने दिया.

अजित पवार ने शरद पवार से बगावत कर शिंद सरकार को किया समर्थन

गौरतलब है कि महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़े नाटकीय घटनाक्रम के तहत बीते रविवार को अजित पवार सहित एनसीपी के नौ नेता एकनाथ शिंदे नीत राज्य सरकार में शामिल हो गए. साथ ही, अजित ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel