25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Target Killing: कश्मीरी पंडितों पर सियासत तेज, असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

ओवैसी ने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ फिल्म का प्रमोशन कर रही है और आपको लग रहा है कि फिल्म के प्रमोशन से कश्मीरी पंडित का भला होगा. ऐसी चीजें आतंकवाद को बढ़ावा दे रही हैं. इसकी जिम्मेदारी मोदी सरकार पर है.

जम्मू कश्मीर में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. अवैसी ने कहा कि कश्मीर में आज जो हालात हुए है इसके लिए जिम्मेदार मोदी सरकार है. मोदी सरकार इतिहास से सीख नहीं ले रही है जो गलती 1989 में हुई थी वहीं गलती नरेंद्र मोदी की सरकार वापस से कर रही है. केंद्र सरकार सिर्फ फिल्म का प्रमोशन कर रही है, और कश्मीरी पंडितों को सिर्फ चुनावी मुद्दों के रूप में देखती है.


ओवैसी ने बताया 1989 में क्या हुआ था

ओवैसी ने कहा कि 1989 में भी राजनीतिक आउटलेट बंद कर दिया गया था और घाटी के राजनेताओं को बोलने की अनुमति नहीं थी. 1987 के चुनाव में धांधली हुई थी और इसका परिणाम 1989 में देखा गया था. उन्होंने कहा, केंद्र सरकार सिर्फ फिल्म का प्रमोशन कर रही है और आपको लग रहा है कि फिल्म के प्रमोशन से कश्मीरी पंडित ( kashmiri pandit ) का भला होगा. ऐसी चीजें आतंकवाद को बढ़ावा दे रही हैं. इसकी जिम्मेदारी मोदी सरकार पर है.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर बोला हमला

गुरुवार को केंद्र के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट करते हुए हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि जिनको कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा करनी है, उनको फिल्म के प्रचार से फुर्सत नहीं है. उन्होंने यह दावा भी किया कि भारतीय जनता पार्टी ने कश्मीर को सिर्फ अपनी सत्ता की सीढ़ी बनाया है. वहीं, ट्वीट के माध्यम से इशारों-इशारों में गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. शाह ने बुधवार को यहां एक विशेष स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म सम्राट पृथ्वीराज देखी थी.


मई महीने में 8 लोगों की हुई हत्या

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को आतंकवादियों ने बैंक परिसर में राजस्थान से नाता रखने वाले एक बैंक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी. इससे पहले आंतकवादियों ने 31 मई को जम्मू के सांबा जिले की हिंदू शिक्षिका रजनी बाला की कुलगाम जिले के गोपालपुर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. इससे पहले 12 मई को राहुल भट की बडगाम जिले की चदूरा तहसील में तहसीलदार कार्यालय के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कश्मीर में एक मई महीने से लोगों को निशाना बनाकर हत्या करने के आठ मामले सामने आए हैं. इनमें पांच नागरिक और तीन पुलिसकर्मी शामिल थे.

Also Read: जम्मू-कश्मीर में हिंदू शिक्षिका की गोली मारकर हत्या, फिर सामूहिक पलायन करेंगे कश्मीरी पंडित?

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel